{"_id":"681babbcf9b0a9361807fad9","slug":"if-needed-ex-servicemen-will-stand-shoulder-to-shoulder-with-us-mahoba-news-c-225-1-mah1001-114249-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक कंधे से कंधा मिलाकर देंगे साथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: जरूरत पड़ी तो पूर्व सैनिक कंधे से कंधा मिलाकर देंगे साथ
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 08 May 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
महोबा। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक से पूर्व सैनिकों में उत्साह का संचार हो गया है। पूर्व सैनिकों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह भारतीय सेना का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।
भारतीय सेना में तैनात रहे जांबाज पूर्व सैनिकों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया और भारतीय सेना की ओर से मंगलवार की रात पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को साहसिक कदम बताया। पूर्व सैनिकों का कहना है कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था। एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में पाक परस्त आतंकियों के कई कैंपों को नेस्तनाबूद किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है। पूर्व सैनिक बोले, पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे नागरिकों पर हमला कर जो कायराना हरकत की थी, उसका कड़ा जवाब देना जरूरी था।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
युद्ध हुआ तो पाकिस्तान फिर होगा नतमस्तक
महोबा। पूर्व सैनिक कृष्णा शंकर जोशी वर्ष 1965 व 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध के दौरान भारतीय सेना में सेवारत रहे। उस समय हुए युद्ध का मंजर उन्होंने अपनी आंखों से देखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 1965 के युद्ध के दौरान वह समझौरिया सेक्टर में तैनात थे। उस समय के युद्ध के दौरान पाकिस्तानियों के हथियार डलवा दिए गए थे। वर्ष 1971 के युद्ध में भी भारतीय सेना ने बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान को खदेड़ दिया था और पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उस समय भी युद्ध जीता था। पहलगाम में आतंकी हमला कायराना हरकत है। एयर स्ट्राइक कर भारत की ओर से पाक परस्त आतंकियों के करारा जवाब दिया है। यदि युद्ध हुआ तो पाकिस्तान फिर नतमस्तक होगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
पूर्व सैनिकों का दिल और दिमाग अभी भी जवान
महोबा। बुंदेलखंड पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व कैप्टन मोहन सिंह का कहना है कि पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे लोगों पर हमला कर कायराना हरकत की है। मंगलवार की रात एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तान हमेशा सीमा पर नापाक हरकत करता रहा है। एयर स्ट्राइक कर हमारी फौज ने आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया है। एयर स्ट्राइक से पाकिस्तानियों की सांसें रुक गईं। पूर्व सैनिक पूरी तरह सरकार के साथ है। जरूरत पड़ी तो देश के लिए पूर्व सैनिक भी हर संभव सहयोग करेंगे। पूर्व सैनिकों का दिल और दिमाग अभी भी जवान है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
सेना ने सिखाया पाकिस्तान को कड़ा सबक
महोबा। बुंदेलखंड पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन के बुंदेलखंड संयोजक व पूर्व सैनिक कमांडो रवींद्र सिंह का कहना है कि सोल्डर बोर्ड के माध्यम से सभी पूर्व सैनिक तैयार हैं। जहां प्रशासन जरूरत समझेगा वहां एकजुट होकर लड़ाई लडेंगे। मंगलवार की रात भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक सोची समझी रणनीति के तहत की गई है। यह भारतीय सेना का बहुत अच्छा कदम है। इस स्ट्राइक से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया गया। हमारे जवानों ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। आतंकियों की कायराना हरकत को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
सेना से रिटायर जरूर हुए लेकिन अभी भी पहले जैसा जोश
महोबा। बुंदेलखंड पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व पूर्व कैप्टन देवीदीन यादव ने बताया कि वह एक साल पहले ही सेना से रिटायर्ड हुए हैं। भारतीय सेना की ओर से मंगलवार की रात पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन में आतंकियों के कैंप नष्ट किए गए। आतंकियों का कोई धर्म और मजहब नहीं होता। यदि युद्ध होता है तो पूर्व सैनिक भारतीय सेना की मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं। युद्ध के दौरान गोला, बारूद व राशन ले जाने के काम में पूर्व सैनिकों की मदद ली जा सकती है। सेना से रिटायर्ड जरूर हुए है लेकिन अभी भी पहले जैसा ही जज्बा बरकरार है। जरूरत पड़ी तो सेना का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।
विज्ञापन
Trending Videos
भारतीय सेना में तैनात रहे जांबाज पूर्व सैनिकों ने सरकार के निर्णय का स्वागत किया और भारतीय सेना की ओर से मंगलवार की रात पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक को साहसिक कदम बताया। पूर्व सैनिकों का कहना है कि पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था। एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में पाक परस्त आतंकियों के कई कैंपों को नेस्तनाबूद किया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया है। पूर्व सैनिक बोले, पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे नागरिकों पर हमला कर जो कायराना हरकत की थी, उसका कड़ा जवाब देना जरूरी था।
विज्ञापन
विज्ञापन
युद्ध हुआ तो पाकिस्तान फिर होगा नतमस्तक
महोबा। पूर्व सैनिक कृष्णा शंकर जोशी वर्ष 1965 व 1971 में पाकिस्तान से हुए युद्ध के दौरान भारतीय सेना में सेवारत रहे। उस समय हुए युद्ध का मंजर उन्होंने अपनी आंखों से देखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 1965 के युद्ध के दौरान वह समझौरिया सेक्टर में तैनात थे। उस समय के युद्ध के दौरान पाकिस्तानियों के हथियार डलवा दिए गए थे। वर्ष 1971 के युद्ध में भी भारतीय सेना ने बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तान को खदेड़ दिया था और पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए उस समय भी युद्ध जीता था। पहलगाम में आतंकी हमला कायराना हरकत है। एयर स्ट्राइक कर भारत की ओर से पाक परस्त आतंकियों के करारा जवाब दिया है। यदि युद्ध हुआ तो पाकिस्तान फिर नतमस्तक होगा।
पूर्व सैनिकों का दिल और दिमाग अभी भी जवान
महोबा। बुंदेलखंड पूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व कैप्टन मोहन सिंह का कहना है कि पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे लोगों पर हमला कर कायराना हरकत की है। मंगलवार की रात एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तान हमेशा सीमा पर नापाक हरकत करता रहा है। एयर स्ट्राइक कर हमारी फौज ने आतंकियों को कड़ा सबक सिखाया है। एयर स्ट्राइक से पाकिस्तानियों की सांसें रुक गईं। पूर्व सैनिक पूरी तरह सरकार के साथ है। जरूरत पड़ी तो देश के लिए पूर्व सैनिक भी हर संभव सहयोग करेंगे। पूर्व सैनिकों का दिल और दिमाग अभी भी जवान है।
सेना ने सिखाया पाकिस्तान को कड़ा सबक
महोबा। बुंदेलखंड पूर्व सैनिक कल्याण एसोसिएशन के बुंदेलखंड संयोजक व पूर्व सैनिक कमांडो रवींद्र सिंह का कहना है कि सोल्डर बोर्ड के माध्यम से सभी पूर्व सैनिक तैयार हैं। जहां प्रशासन जरूरत समझेगा वहां एकजुट होकर लड़ाई लडेंगे। मंगलवार की रात भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक सोची समझी रणनीति के तहत की गई है। यह भारतीय सेना का बहुत अच्छा कदम है। इस स्ट्राइक से पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया गया। हमारे जवानों ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। आतंकियों की कायराना हरकत को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
सेना से रिटायर जरूर हुए लेकिन अभी भी पहले जैसा जोश
महोबा। बुंदेलखंड पूर्व सैनिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व पूर्व कैप्टन देवीदीन यादव ने बताया कि वह एक साल पहले ही सेना से रिटायर्ड हुए हैं। भारतीय सेना की ओर से मंगलवार की रात पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन में आतंकियों के कैंप नष्ट किए गए। आतंकियों का कोई धर्म और मजहब नहीं होता। यदि युद्ध होता है तो पूर्व सैनिक भारतीय सेना की मदद के लिए पूरी तरह तैयार हैं। युद्ध के दौरान गोला, बारूद व राशन ले जाने के काम में पूर्व सैनिकों की मदद ली जा सकती है। सेना से रिटायर्ड जरूर हुए है लेकिन अभी भी पहले जैसा ही जज्बा बरकरार है। जरूरत पड़ी तो सेना का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे।