{"_id":"681cf4ee555f0f5bfb07374a","slug":"seriousness-should-be-taken-in-complaints-related-to-women-and-girls-mahoba-news-c-225-1-mah1001-114275-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: महिला व बच्ची से जुड़ी शिकायतों में बरती जाए गंभीरता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: महिला व बच्ची से जुड़ी शिकायतों में बरती जाए गंभीरता
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 08 May 2025 11:46 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
महोबा। डीएम गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था व अभियोजन की समीक्षा बैठक हुई। कहा कि महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर गंभीरता बरती जाए और अपहृताओं की बरामदगी जल्द की जाए।
डीएम ने जनपद में घटित घटनाओं व लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की समीक्षा की। कहा कि जनशिकायतों की त्वरित निस्तारण किया जाए। अवैध शराब व जुआ के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि आईजीआरएस से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर एसपी वंदना सिंह, एडीएम राम प्रकाश, एसडीएम चरखारी प्रदीप कुमार, एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, सीओ सदर दीपक दुबे आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
डीएम ने जनपद में घटित घटनाओं व लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शातिर अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट व संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की समीक्षा की। कहा कि जनशिकायतों की त्वरित निस्तारण किया जाए। अवैध शराब व जुआ के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। कहा कि आईजीआरएस से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह, अपर एसपी वंदना सिंह, एडीएम राम प्रकाश, एसडीएम चरखारी प्रदीप कुमार, एसडीएम कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, सीओ सदर दीपक दुबे आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन