{"_id":"6946e590e4fa55db25064e7c","slug":"in-cricket-deepesh-and-forest-department-club-won-their-matches-mahoba-news-c-225-1-mah1001-120798-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: क्रिकेट में दीपेश और वन विभाग क्लब ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: क्रिकेट में दीपेश और वन विभाग क्लब ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अजनर (महोबा)। कस्बा अजनर के कुरेले मैदान में चल रहे एपीएल टूर्नामेंट में शनिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में दीपेश क्लब ने अनमोल क्लब को हराया जबकि दूसरे मुकाबले में वन विभाग क्लब ने शिवम क्लब को पराजित किया। मैच देखने के लिए दर्शकों भीड़ जुटी रही।
पहला मैच दीपेश व अनमोल क्लब के बीच खेला गया। अनमोल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दीपेश क्लब की टीम ने 11 ओवर में चार विकेट खोकर 81 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला जीता। दूसरा मैच वन विभाग व शिवम क्लब के मध्य खेला गया। वन विभाग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 125 रन बनाए। जवाब में शिवम क्लब की टीम 12 ओवर में 103 रन ही बना सकी। इससे वन विभाग क्लब ने 22 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। मैच में अंपायर की भूमिका देवेंद्र यादव और माजिद ने निभाई जबकि कमेंट्री डॉ. बीके राजपूत व अभिजीत चंदेल ने की।
Trending Videos
पहला मैच दीपेश व अनमोल क्लब के बीच खेला गया। अनमोल क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में छह विकेट खोकर 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दीपेश क्लब की टीम ने 11 ओवर में चार विकेट खोकर 81 रन बनाए और छह विकेट से मुकाबला जीता। दूसरा मैच वन विभाग व शिवम क्लब के मध्य खेला गया। वन विभाग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 125 रन बनाए। जवाब में शिवम क्लब की टीम 12 ओवर में 103 रन ही बना सकी। इससे वन विभाग क्लब ने 22 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। मैच में अंपायर की भूमिका देवेंद्र यादव और माजिद ने निभाई जबकि कमेंट्री डॉ. बीके राजपूत व अभिजीत चंदेल ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
