{"_id":"697a53da6f61d2405e037479","slug":"jhansi-is-running-for-the-fitness-of-vehicles-causing-trouble-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-121934-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: वाहनों की फिटनेस के लिए लगा रहे झांसी की दौड़, हो रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: वाहनों की फिटनेस के लिए लगा रहे झांसी की दौड़, हो रही परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। वाहनों की फिटनेस की व्यवस्था महोबा में ही किए जाने की मांग तेज हो गई है। इसको लेकर जिला ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक सुखबीर सिंह को सौंपा। बताया कि महोबा के वाहन संचालकों को फिटनेस के लिए झांसी की दौड़ लगाना पड़ रही है। इससे उनके समय और रुपयों की बर्बादी हो रही है।
बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, नफीस, मो. वहीद, दिनेश कुमार, हरिओर, रामजी गुप्ता आदि ने एडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जनपद महोबा के परिवहन कार्यालय में एक जनवरी से वाहनों की फिटनेस नहीं हो रही है। फिटनेस के लिए ई-रिक्शा, स्कूल बैन, स्कूल बस आदि वाहन झांसी नहीं जा पा रहे हैं। बसों को भी झांसी जाने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है। बिना फिटनेस के कहीं भी जाने पर बीमा कंपनी क्लेम नहीं देती। यही स्थिति ट्रकों की भी है। महोबा से झांसी जाने में कम से कम दस हजार रुपये का डीजल लगता है। 1,500 रुपये टोल टैक्स देय होता है। वाहन स्वामी इतना व्यय करने में असमर्थ हैं। फिटनेस करने का अधिकार महोबा में एआरटीओ को प्रदान किया जाए। ताकि वाहनों की फिटनेस आसानी से हो सके।
Trending Videos
बस ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष राजेंद्र सोनी, ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, नफीस, मो. वहीद, दिनेश कुमार, हरिओर, रामजी गुप्ता आदि ने एडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि जनपद महोबा के परिवहन कार्यालय में एक जनवरी से वाहनों की फिटनेस नहीं हो रही है। फिटनेस के लिए ई-रिक्शा, स्कूल बैन, स्कूल बस आदि वाहन झांसी नहीं जा पा रहे हैं। बसों को भी झांसी जाने के लिए परमिट की आवश्यकता होती है। बिना फिटनेस के कहीं भी जाने पर बीमा कंपनी क्लेम नहीं देती। यही स्थिति ट्रकों की भी है। महोबा से झांसी जाने में कम से कम दस हजार रुपये का डीजल लगता है। 1,500 रुपये टोल टैक्स देय होता है। वाहन स्वामी इतना व्यय करने में असमर्थ हैं। फिटनेस करने का अधिकार महोबा में एआरटीओ को प्रदान किया जाए। ताकि वाहनों की फिटनेस आसानी से हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
