{"_id":"69614c4dc9ec10eeb60db7e4","slug":"occupation-removed-from-government-land-in-barda-village-mahoba-news-c-225-1-mah1001-121382-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: बरदा गांव में सरकारी भूमि से हटवाए कब्जे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: बरदा गांव में सरकारी भूमि से हटवाए कब्जे
विज्ञापन
विज्ञापन
-अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने अपनाया कड़ा रुख
फोटो 09 एमएएचपी 14 परिचय-सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर चलता बुलडोजर। संवाद
संवाद न्यूज़ एजेंसी
महोबा। चरखारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरदा में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। राजस्व विभाग के नोटिस के बावजूद कब्जा न हटने पर नायब तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर थाना खरेला के बरदा गांव में गाटा संख्या 101 की सरकारी और देवस्थान की भूमि पर बृजगोपाल ने तारबाड़ व पिलर लगाकर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल ने नोटिस दिया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया।
प्रशासन की कार्रवाई जारी एसडीएम धीरेंद्र सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अजय तिवारी व लेखपाल राजेश यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बुलडोजर से सीसी पिलर, गेट और तारबाड़ हटाई। तहसीलदार ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
Trending Videos
फोटो 09 एमएएचपी 14 परिचय-सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे पर चलता बुलडोजर। संवाद
संवाद न्यूज़ एजेंसी
महोबा। चरखारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बरदा में प्रशासन ने सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की। राजस्व विभाग के नोटिस के बावजूद कब्जा न हटने पर नायब तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर थाना खरेला के बरदा गांव में गाटा संख्या 101 की सरकारी और देवस्थान की भूमि पर बृजगोपाल ने तारबाड़ व पिलर लगाकर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल ने नोटिस दिया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रशासन की कार्रवाई जारी एसडीएम धीरेंद्र सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार हेमकांत त्रिपाठी, राजस्व निरीक्षक अजय तिवारी व लेखपाल राजेश यादव ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर बुलडोजर से सीसी पिलर, गेट और तारबाड़ हटाई। तहसीलदार ने कहा कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।