{"_id":"697a5b84ad6650a313072ae4","slug":"pensioners-raised-the-issue-of-increasing-the-average-pension-to-rs-7500-mahoba-news-c-225-1-sknp1045-121941-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: पेंशनरों ने 7,500 रुपये औसत पेंशन करने का उठाया मुद्दा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: पेंशनरों ने 7,500 रुपये औसत पेंशन करने का उठाया मुद्दा
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर महोबा रोडवेज परिसर में ईपीएस राष्ट्रीय संघर्ष समिति की ओर से बैठक का आयोजन हुआ, इसमें पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
राज्य समन्वयक जयरूप सिंह ने कहा कि सार्वजनिक, निजी, सहकार, औद्योगिक क्षेत्र से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार के नियमानुसार प्रति माह सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन फंड में रुपया जमा किया। जिलाध्यक्ष गनेशीलाल चौरसिया ने हर माह मिलने वाली औसत पेंशन 1,170 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने, लोकसभा में न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने आदि की मांग पूरी किए जाने की मांग की है। इस मौके पर जिला सचिव आकिल रजा खान, संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, ईश्वरदयाल, नसीम कुरैशी, आरपी श्रीवास, वेदानंद त्रिपाठी, सतीश कुमार, गफ्फार खां, श्यामलाल, आशाराम आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
राज्य समन्वयक जयरूप सिंह ने कहा कि सार्वजनिक, निजी, सहकार, औद्योगिक क्षेत्र से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने सरकार के नियमानुसार प्रति माह सामाजिक सुरक्षा के लिए पेंशन फंड में रुपया जमा किया। जिलाध्यक्ष गनेशीलाल चौरसिया ने हर माह मिलने वाली औसत पेंशन 1,170 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने, लोकसभा में न्यूनतम पेंशन को बढ़ाने आदि की मांग पूरी किए जाने की मांग की है। इस मौके पर जिला सचिव आकिल रजा खान, संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, ईश्वरदयाल, नसीम कुरैशी, आरपी श्रीवास, वेदानंद त्रिपाठी, सतीश कुमार, गफ्फार खां, श्यामलाल, आशाराम आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
