{"_id":"695ead6d4b4dafa6340fed2d","slug":"raid-on-liquor-distilleries-12-thousand-liters-of-liquor-destroyed-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-121315-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: शराब भट्ठियों पर छापा, 12 हजार लीटर लहन कराया नष्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: शराब भट्ठियों पर छापा, 12 हजार लीटर लहन कराया नष्ट
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को औनेपुरा डेरा और गौरा तालाब कबूतरा डेरा बेलाताल में छापा मारा। यहां 12 हजार लीटर लहन जेसीबी मशीनों से नष्ट कराया। टीम को मौके से 85 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इस दौरान शराब भट्ठियों व उपकरणों को भी नष्ट कराया गया।
एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार और सीओ रविकांड गोंड के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह व बेलाताल चौकी प्रभारी सुजीत कुमार जायसवाल ने पुलिस टीम के साथ औनेपुरा और गौरा तालाब डेरा में जांच की। यहां ईंट व सीमेंट से निर्मित नौ टंकियों में 12 हजार लीटर लहन मिला। इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त चार बड़े लोहे के भगौने और अन्य उपकरण भी नष्ट कराए गए।
Trending Videos
एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार और सीओ रविकांड गोंड के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह व बेलाताल चौकी प्रभारी सुजीत कुमार जायसवाल ने पुलिस टीम के साथ औनेपुरा और गौरा तालाब डेरा में जांच की। यहां ईंट व सीमेंट से निर्मित नौ टंकियों में 12 हजार लीटर लहन मिला। इसके अलावा शराब बनाने में प्रयुक्त चार बड़े लोहे के भगौने और अन्य उपकरण भी नष्ट कराए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन