{"_id":"68c86141cbc75d67f802953d","slug":"teachers-raised-their-voice-for-exemption-from-tet-mahoba-news-c-225-1-mah1002-118031-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: टीईटी से छूट के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: टीईटी से छूट के लिए शिक्षकों ने भरी हुंकार
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
महोबा। देश के सभी शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी पास करना अनिवार्य किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राहत की मांग करते हुए जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने सोमवार को धरना दिया। कलक्ट्रेट में आयोजित धरना प्रदर्शन के बाद शिक्षकों ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ भी धरना-प्रदर्शन करेगा।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले जिलेभर के शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी धरने में शामिल हुए। शिक्षक नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि सरकार को संख्या बल के आगे झुकना ही होगा। शिक्षक एक रहेंगे तो निश्चित रूप से टीईटी से छूट प्रदान करने के लिए सरकार को कदम उठाने पड़ेंगे। शिक्षक नेता बेनी प्रसाद ने कहा कि वास्तव में सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों की तरफ से सही पक्ष नहीं रखा जा सका। इसलिए यह आदेश हुआ है। सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।
शिक्षक देवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों से इस तरह अपनी योग्यता साबित करने के लिए कहना उनका घोर अपमान है। शिक्षक देश का भविष्य गढ़ रहा और शिक्षक को ही धरने पर बैठना पड़ रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत सक्सेना ने सरकार से टीईटी अनिवार्य किए जाने संबंधी मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग रखी। इसके बाद एडीएम सुखबीर सिंह बीएसए राहुल मिश्रा को शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर शिक्षक नेता केके श्रीवास्तव, दिनेश रावत, ज्योति प्रकाश तिवारी, सुशील त्रिपाठी, बीके मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, रूप सिंह राजपूत, रविकरण समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Trending Videos
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले जिलेभर के शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में धरना दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी भी धरने में शामिल हुए। शिक्षक नेता नवीन गुप्ता ने कहा कि सरकार को संख्या बल के आगे झुकना ही होगा। शिक्षक एक रहेंगे तो निश्चित रूप से टीईटी से छूट प्रदान करने के लिए सरकार को कदम उठाने पड़ेंगे। शिक्षक नेता बेनी प्रसाद ने कहा कि वास्तव में सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों की तरफ से सही पक्ष नहीं रखा जा सका। इसलिए यह आदेश हुआ है। सरकार को इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिक्षक देवेंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों से इस तरह अपनी योग्यता साबित करने के लिए कहना उनका घोर अपमान है। शिक्षक देश का भविष्य गढ़ रहा और शिक्षक को ही धरने पर बैठना पड़ रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद संगठन के जिलाध्यक्ष प्रशांत सक्सेना ने सरकार से टीईटी अनिवार्य किए जाने संबंधी मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग रखी। इसके बाद एडीएम सुखबीर सिंह बीएसए राहुल मिश्रा को शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर शिक्षक नेता केके श्रीवास्तव, दिनेश रावत, ज्योति प्रकाश तिवारी, सुशील त्रिपाठी, बीके मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, रूप सिंह राजपूत, रविकरण समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।