{"_id":"68c8626661af67e38c00a438","slug":"243-voters-were-registered-in-one-house-number-and-185-in-another-mahoba-news-c-225-1-mah1001-118032-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: एक मकान नंबर में 243 तो दूसरे में दर्ज मिले 185 मतदाता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: एक मकान नंबर में 243 तो दूसरे में दर्ज मिले 185 मतदाता
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:30 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15 एमएएचपी 06 परिचय-मतदाता सूची में मकान नंबर 996 में दर्ज मतदाता। संवाद
विज्ञापन
महोबा/पनवाड़ी। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। जनपद महोबा के कस्बा पनवाड़ी के वार्ड क्रमांक 13 में एक मकान नंबर पर 243 और दूसरे में 185 मतदाता सूची में दर्ज मिले। विभागीय अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। दोनों मामलों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किसने ऐसा किया और क्यों किया?
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मृत लोगों के नाम हटाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही फर्जी मतदाताओं के नाम भी काटे जा रहे हैं।
इसी क्रम में जब बीएलओ पनवाड़ी के वार्ड नंबर 13 में पहुंचे तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। मकान नंबर 996 में 243 मतदाताओं के नाम दर्ज मिले, जबकि मकान नंबर 997 में 185 मतदाता दर्ज पाए गए। अनुसूचित जाति के दोनों मकानों में सामान्य वर्ग समेत सभी वर्गों के लोगों के नाम दर्ज हैं। समाजसेवी चौधरी रविंद्र कुमार ने इसे मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए बीएलओ से शिकायत की है।
इस समय सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। ग्राम पंचायतों में अधिकांश घरों में भवन संख्या नहीं होती है। परिवारोंं के नाम अलग-अलग किए जाएंगे। डोर टू डोर पुनरीक्षण के दौरान जो भी ऐसे मामले आ रहे हैं, उनका संशोधन किया जा रहा है। जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
- आरपी विश्वकर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी
-- -- -- -- -- --
जिले में एक लाख से अधिक डुप्लीकेट मतदाता
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एआई से कराई गई जांच में 1,06,542 डुप्लीकेट मतदाता जिले में पाए गए हैं। इनके सत्यापन का कार्य चल रहा है। 486 बीएलओ घर घर जाकर जांच कर रहे हैं। 29 सितंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इसके बाद वास्तविक मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच चल रही है।

Trending Videos
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर इस समय मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने और मृत लोगों के नाम हटाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही फर्जी मतदाताओं के नाम भी काटे जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में जब बीएलओ पनवाड़ी के वार्ड नंबर 13 में पहुंचे तो चौंकाने वाला मामला सामने आया। मकान नंबर 996 में 243 मतदाताओं के नाम दर्ज मिले, जबकि मकान नंबर 997 में 185 मतदाता दर्ज पाए गए। अनुसूचित जाति के दोनों मकानों में सामान्य वर्ग समेत सभी वर्गों के लोगों के नाम दर्ज हैं। समाजसेवी चौधरी रविंद्र कुमार ने इसे मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए बीएलओ से शिकायत की है।
इस समय सूची पुनरीक्षण का काम चल रहा है। ग्राम पंचायतों में अधिकांश घरों में भवन संख्या नहीं होती है। परिवारोंं के नाम अलग-अलग किए जाएंगे। डोर टू डोर पुनरीक्षण के दौरान जो भी ऐसे मामले आ रहे हैं, उनका संशोधन किया जा रहा है। जांच के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी।
- आरपी विश्वकर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी
जिले में एक लाख से अधिक डुप्लीकेट मतदाता
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से एआई से कराई गई जांच में 1,06,542 डुप्लीकेट मतदाता जिले में पाए गए हैं। इनके सत्यापन का कार्य चल रहा है। 486 बीएलओ घर घर जाकर जांच कर रहे हैं। 29 सितंबर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलेगा। इसके बाद वास्तविक मतदाताओं की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच चल रही है।
फोटो 15 एमएएचपी 06 परिचय-मतदाता सूची में मकान नंबर 996 में दर्ज मतदाता। संवाद