{"_id":"68c861c6195bf3e8830778b7","slug":"the-performances-of-music-and-dance-mesmerized-everyone-mahoba-news-c-225-1-mah1001-118036-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: सुर, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: सुर, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोहा
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:28 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15 एमएएचपी 13 परिचय-कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुति देते आकेस्ट्रा पार्टी के कलाकार। संवा
विज्ञापन
कुलपहाड़ (महोबा)। कस्बा कुलपहाड़ में चल रहे जलविहार मेला महोत्सव मेंं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम शाम आर्केस्ट्रा पार्टी के नाम रही। गाजियाबाद से आए कलाकारों ने सुर, संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम देखने के लिए देर रात तक दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
जलविहार मेला महोत्सव के अंतिम दिन गाजियाबाद की आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। गायक कुमार बबलू ने गीत बड़े दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला कलाकारों ने कागज कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं, छूले-छूले छूले मुझे छूले, मेरा रूप मेरा रंग, मेरा हर अंग अंग, मुझे नोलखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने, शबनम शराब हो गई मैं तो खिलके गुलाब हो गई, तेरे हर सवाल का जवाब बन जाऊंगी पेपर बन जाऊंगी गुलाब बन जाऊंगी आदि फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
नृत्य कलाकार अन्नू, पूर्वी, राधिका, शैफाली, स्वेता व नेहा ने देर रात तक प्रस्तुति दी। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने कार्यक्रम में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर कोतवाल राधेश्याम वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विकास तिवारी, जैतपुर चौकी इंचार्ज व महिला कांस्टेबलों को स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया। वहीं मेला व्यवस्थापक जागेश्वर प्रसाद यादव व संतोष को मेला में अच्छी व्यवस्था करने पर सम्मानित किया गया।

Trending Videos
जलविहार मेला महोत्सव के अंतिम दिन गाजियाबाद की आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। गायक कुमार बबलू ने गीत बड़े दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाए हैं सुनाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिला कलाकारों ने कागज कलम दवात ला लिख दूं दिल तेरे नाम करूं, छूले-छूले छूले मुझे छूले, मेरा रूप मेरा रंग, मेरा हर अंग अंग, मुझे नोलखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने, शबनम शराब हो गई मैं तो खिलके गुलाब हो गई, तेरे हर सवाल का जवाब बन जाऊंगी पेपर बन जाऊंगी गुलाब बन जाऊंगी आदि फिल्मी गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
नृत्य कलाकार अन्नू, पूर्वी, राधिका, शैफाली, स्वेता व नेहा ने देर रात तक प्रस्तुति दी। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने कार्यक्रम में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने पर कोतवाल राधेश्याम वर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विकास तिवारी, जैतपुर चौकी इंचार्ज व महिला कांस्टेबलों को स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया। वहीं मेला व्यवस्थापक जागेश्वर प्रसाद यादव व संतोष को मेला में अच्छी व्यवस्था करने पर सम्मानित किया गया।