{"_id":"695ffbd985df6d2393019136","slug":"truck-overturns-on-expressway-driver-and-conductor-injured-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-121353-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: एक्सप्रेसवे पर ट्रक पलटा, चालक-परिचालक घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: एक्सप्रेसवे पर ट्रक पलटा, चालक-परिचालक घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बृहस्पतिवार को ग्योड़ी गांव के पास एक ट्रक पलट गया। कड़ाके की ठंड के बीच चालक को नींद आने से यह दुर्घटना हुई। मध्यप्रदेश के जनपद छतरपुर से मक्का लादकर एक ट्रक पंजाब की ओर जा रहा था। ठंड के चलते ट्रक चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। घटना में ट्रक चालक नीरज यादव व परिचालक अमन वर्मा को चोटें आईं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हादसे में हजारों रुपये कीमत के मक्का के बोरे फैलने से नुकसान हुआ। (संवाद)
व्यापारी के बंद मकान से हजारों की चोरी
महोबा। थाना खरेला के ऐंचाना गांव में चोरों ने कपड़ा व्यापारी के बंद मकान से सोने-चांदी के आभूषण समेत हजारों का माल चोरी कर लिया। ऐंचाना निवासी श्याम सुंदर व उसका भाई राज बहादुर कपड़ा का व्यापार करते हैं। कुछ दिन पहले वह माल खरीदने के लिए दिल्ली गए थे। मकान में ताला लगा था। रात के समय चोरों ने दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अलमारी और बक्सों में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया। घर लौटे पीड़ित ने बताया कि चाेर मकान से सोने का मंगलसूत्र, पायलें, मीना व 70 नई साड़ियां चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (संवाद)
Trending Videos
व्यापारी के बंद मकान से हजारों की चोरी
महोबा। थाना खरेला के ऐंचाना गांव में चोरों ने कपड़ा व्यापारी के बंद मकान से सोने-चांदी के आभूषण समेत हजारों का माल चोरी कर लिया। ऐंचाना निवासी श्याम सुंदर व उसका भाई राज बहादुर कपड़ा का व्यापार करते हैं। कुछ दिन पहले वह माल खरीदने के लिए दिल्ली गए थे। मकान में ताला लगा था। रात के समय चोरों ने दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया। अलमारी और बक्सों में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया। घर लौटे पीड़ित ने बताया कि चाेर मकान से सोने का मंगलसूत्र, पायलें, मीना व 70 नई साड़ियां चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने घटना की तहरीर थाने में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन