{"_id":"695eac7c11f82bcd3d0730e6","slug":"vijaypur-warriors-and-town-strikers-won-the-matches-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-121318-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: विजयपुर वॉरियर्स व टाउन स्ट्राइकर ने जीते मुकाबले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: विजयपुर वॉरियर्स व टाउन स्ट्राइकर ने जीते मुकाबले
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। शहर में चल रहे वीरभूमि महोबा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बुधवार को पूल-बी के दो लीग मैच खेले गए। इनमें विजयपुर वॉरियर्स और टाउन स्ट्राइकर्स ने मुकाबले जीते। मैच देखने के लिए क्रिकेटप्रेमियों की भीड़ जुटी रही।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के राठ रोड स्थित मां माया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट के चौथे दिन पूल-बी का पहला मैच विजयपुर वॉरियर्स व फ्रीडम फाइटर वॉरियर्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर फ्रीडम फाइटर वॉरियर्स ने गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी विजयपुर वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से साहिल वर्मा ने 35 गेंद में 98 और शुभ गुप्ता ने 51 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रीडम फाइटर वॉरियर्स की 19.4 ओवर में 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे विजयपुर वॉरियर्स 36 रनों से जीती।
टीम की ओर से विनीत ने तीन, रघुवंश और साहिल ने दो-दो विकेट लिए। साहिल वर्मा को ऑलराउंड प्रदर्शन पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा और नगर पंचायत कुलपहाड़ अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। दूसरे मैच में टाउन स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीं। बल्लेबाजी करने उतरी महोबा स्पार्टन 19 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाउन स्ट्राइकर ने 15.2 ओवर में मैच जीत लिया। वंश दीक्षित को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
Trending Videos
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के राठ रोड स्थित मां माया क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट के चौथे दिन पूल-बी का पहला मैच विजयपुर वॉरियर्स व फ्रीडम फाइटर वॉरियर्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर फ्रीडम फाइटर वॉरियर्स ने गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी विजयपुर वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 249 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से साहिल वर्मा ने 35 गेंद में 98 और शुभ गुप्ता ने 51 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रीडम फाइटर वॉरियर्स की 19.4 ओवर में 213 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इससे विजयपुर वॉरियर्स 36 रनों से जीती।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम की ओर से विनीत ने तीन, रघुवंश और साहिल ने दो-दो विकेट लिए। साहिल वर्मा को ऑलराउंड प्रदर्शन पर भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा और नगर पंचायत कुलपहाड़ अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। दूसरे मैच में टाउन स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनीं। बल्लेबाजी करने उतरी महोबा स्पार्टन 19 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टाउन स्ट्राइकर ने 15.2 ओवर में मैच जीत लिया। वंश दीक्षित को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।