{"_id":"681f14749424b7f86b07d27b","slug":"bullet-seized-because-of-silencer-not-only-this-police-imposed-a-fine-of-15-thousand-2025-05-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: साइलेंसर की वजह से बुलेट जब्त, इतना ही नहीं पुलिस ने लगाया 15 हजार का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: साइलेंसर की वजह से बुलेट जब्त, इतना ही नहीं पुलिस ने लगाया 15 हजार का जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 10 May 2025 02:25 PM IST
विज्ञापन
सार
बुलेट बाइक में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर की वजह से युवक मुश्किल में पड़ गया। उसकी बुलेट जब्त कर ली गई। इतना ही नहीं उस पर 15 हजार का जुर्माना भी लगाया गया।

बुलेट की जब्त
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
यातायात पुलिस ने सड़कों पर तेज रफ्तार और मॉडिफाइड साइलेंसर से धमाका करने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार शाम यातायात प्रभारी ने बिना नंबर प्लेट वाली एक मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट को जब्त कर पुलिस लाइन में खड़ा कराया।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के सख्त निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन मालिकों और विशेष रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज करने वालों पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। शुक्रवार शाम यातायात प्रभारी चेकिंग कर रहे थे, तभी बिना नंबर की एक बुलेट बाइक दिखाई दी, जिसमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को देखकर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन यातायात कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। बुलेट बाइक को सीज कर दिया गया है और यातायात प्रभारी ने बताया कि इस पर 15,000 का जुर्माना लगाया गया है।