{"_id":"6946f5aa2d1206e15902ecca","slug":"mainpuri-news-abduction-case-3-arrested-mainpuri-news-c-174-1-sagr1036-150839-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: युवक का अपहरण कर मांगी थी पांच लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: युवक का अपहरण कर मांगी थी पांच लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार
विज्ञापन
फोटो 2 पुलिस की गिरफ्त में युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपी। संवाद
विज्ञापन
दन्नाहार। औड़ेन्य मंडल के रहने वाले एक दुकानदार को अगवा कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले तीन अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया, कब्जे से एक तमंचा और कारतूस मिले। न्यायालय से सभी को जेल भेजा गया है।थाना क्षेत्र के गांव औड़ेन्य मंडल निवासी दीपक उर्फ दीपू ब्रह्मदेव मंदिर के पास मोबाइल की दुकान किए हुए हैं। 13 दिसंबर को जब वह दुकान पर बैठा था, तभी रवी यादव निवासी मोहल्ला न्यू गाडीवान सदर कोतवाली, देवेश निवासी औड़ेन्य मंडल और विनय निवासी गांव जरामई थाना दन्नाहार थार गाड़ी से दुकान पर आए थे। दीपक को नामजद लोग थार में अपहरण कर सिरसागंज रोड पर ले गए थे। वहां छोड़ने के नाम पर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। किसी तरह से दीपक अपनी जान बचा कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट कर निकला था। उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दन्नाहार पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई थी। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि दुकानदार को अपहरण कर फिरौती मांगने वाले अपहरणकर्ता हलपुरा मोड के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ दबिश देकर रवि यादव, देवेश उर्फ नीशू, विनय उर्फ चमन को तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, वहां से जेल भेजा गया है।
-- --
अपहरणकर्ताओं ने मां से फोन पर कराई थी बात
पीड़ित दीपक उर्फ दीपू ने बताया कि तीनों अपहरणकर्ता उसे सिरसागंज रोड पर ले जाने के बाद फिरौती के लिए धमकाने लगे। देवेश ने उसकी बात फोन पर मां से कराई थी, उस से कहलवाया था कि गहने आदि बेच कर पांच लाख रुपये का इंतजाम करे। तभी अपहरणकर्ता उसे छोड़ेंगे, फोन के बाद मां रुपये का इंतजाम करने में लग गई थी। मगर, कुछ देर बाद ही वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट कर भाग आया था।
Trending Videos
अपहरणकर्ताओं ने मां से फोन पर कराई थी बात
पीड़ित दीपक उर्फ दीपू ने बताया कि तीनों अपहरणकर्ता उसे सिरसागंज रोड पर ले जाने के बाद फिरौती के लिए धमकाने लगे। देवेश ने उसकी बात फोन पर मां से कराई थी, उस से कहलवाया था कि गहने आदि बेच कर पांच लाख रुपये का इंतजाम करे। तभी अपहरणकर्ता उसे छोड़ेंगे, फोन के बाद मां रुपये का इंतजाम करने में लग गई थी। मगर, कुछ देर बाद ही वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट कर भाग आया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
