{"_id":"69640b526ef4894d9b0c3b89","slug":"mainpuri-news-blo-voter-list-mainpuri-news-c-174-1-ag11004-152136-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: मतदान केद्राें पर बीएलओ ने पढ़कर सुनाई मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: मतदान केद्राें पर बीएलओ ने पढ़कर सुनाई मतदाता सूची
विज्ञापन
फोटो 24 मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर सुनाते अधिकारी। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। एसआईआर के बाद 6 जनवरी को जारी मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के लिए रविवार को जिले में सभी बूथों पर संबंधित बीएलओ ने पहुंचकर मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। अवकाश होने के बाद भी सभी स्कूल खुले रहे। मतदाताओं ने बूथ पर पहुंचकर मतदाता सूची में अपना नाम देखा इसके बाद नाम, पता या अन्य संशोधन के लिए फॉर्म 8 भर कर दिया। इस दौरान जगह-जगह अधिकारी बूथ का निरीक्षण करते हुए नजर आए।
मैनपुरी सदर तहसील के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय आवास विकास पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बीएलओ को सभी नियमों की जानकारी दी। उन्हें बताया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के फोटो स्पष्ट तरीके से नहीं दिख रहे हैं, उनसे बात कर उनका फोटो मांगे और बीएलओ एप के जरिए साफ फोटो को अपलोड करें। इसके अलावा जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनको नोटिस भेजे जाएं, जिससे कि वह अपना दावा पेश कर सकें, जहां उनकी सुनवाई की जाएगी और दस्तावेजों के आधार पर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।
जनपद के सभी 1661 बूथों पर सुबह से ही बीएलओ उपस्थित रहे, उन्होंने बूथ पर आने वाले मतदाताओं की संख्याओं का समाधान किया। इसके साथ ही नए मतदाता बनने के लिए और नाम, पता व अन्य में संशोधन करने के लिए फॉर्म 6 और 8 भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी।
आवास विकास सेक्टर 4 के निवासी आर्य मित्र ने बताया कि वह बूथ पर मतदाता सूची में अपना नाम देखने आए थे, उनके घर में तीन मतदाता हैं, उनके नाम की स्पेलिंग में गलती है, जिसको सही करने के लिए उन्होंने फॉर्म 8 भर कर दिया है। विवेक विहार के रहने वाले भुवनेश सिंह आंजनेय ने बताया कि उनके नाम का अंतिम शब्द सूची में नहीं है। ऐसे में उन्होंने फॉर्म 8 भरकर दिया है। बीएलओ ने बताया है कि उनके नाम में संशोधन हो जाएगा।
भोगांव के मतदाता केंद्रों का तहसीलदार ने निरीक्षण किया। इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला भोगांव, मदन इंटर कॉलेज व अन्य मतदान केद्रों पर बीएलओ ने तहसीलदार की मौजूदगी में लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। मतदान केंद्रोंं का निरीक्षण कर तहसीलदार गौरव कुमार, नायब तहसीलदार रोहित यादव ने बीएलओ व सुपरवाइजर को जरूरी निर्देश भी दिए।
Trending Videos
मैनपुरी सदर तहसील के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय आवास विकास पर एसडीएम सदर अभिषेक सिंह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने बीएलओ को सभी नियमों की जानकारी दी। उन्हें बताया कि मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के फोटो स्पष्ट तरीके से नहीं दिख रहे हैं, उनसे बात कर उनका फोटो मांगे और बीएलओ एप के जरिए साफ फोटो को अपलोड करें। इसके अलावा जिन मतदाताओं की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनको नोटिस भेजे जाएं, जिससे कि वह अपना दावा पेश कर सकें, जहां उनकी सुनवाई की जाएगी और दस्तावेजों के आधार पर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनपद के सभी 1661 बूथों पर सुबह से ही बीएलओ उपस्थित रहे, उन्होंने बूथ पर आने वाले मतदाताओं की संख्याओं का समाधान किया। इसके साथ ही नए मतदाता बनने के लिए और नाम, पता व अन्य में संशोधन करने के लिए फॉर्म 6 और 8 भरने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी भी दी।
आवास विकास सेक्टर 4 के निवासी आर्य मित्र ने बताया कि वह बूथ पर मतदाता सूची में अपना नाम देखने आए थे, उनके घर में तीन मतदाता हैं, उनके नाम की स्पेलिंग में गलती है, जिसको सही करने के लिए उन्होंने फॉर्म 8 भर कर दिया है। विवेक विहार के रहने वाले भुवनेश सिंह आंजनेय ने बताया कि उनके नाम का अंतिम शब्द सूची में नहीं है। ऐसे में उन्होंने फॉर्म 8 भरकर दिया है। बीएलओ ने बताया है कि उनके नाम में संशोधन हो जाएगा।
भोगांव के मतदाता केंद्रों का तहसीलदार ने निरीक्षण किया। इस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज, प्राथमिक पाठशाला भोगांव, मदन इंटर कॉलेज व अन्य मतदान केद्रों पर बीएलओ ने तहसीलदार की मौजूदगी में लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई। मतदान केंद्रोंं का निरीक्षण कर तहसीलदार गौरव कुमार, नायब तहसीलदार रोहित यादव ने बीएलओ व सुपरवाइजर को जरूरी निर्देश भी दिए।