मैनपुरी। मोहल्ला छपट्टी स्थित डॉ़ भीमराव आंबेडकर पार्क में रविवार को कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। इसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनरेगा में बदलाव का विरोध किया।
मुख्य अतिथि मनरेगा कॉर्डिनेटर प्रकाश प्रधान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजदूरों को हानि और अत्याचार के बारे में गांव-गांव जाकर जागरूक करेगी। जिलाध्यक्ष गोपाल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मनरेगा से मजदूरों को रोजगार की गारंटी मिलती थी।
भाजपा सरकार की ओर से मनरेगा में परिवर्तन कर राज्य सरकारों पर बोझ बढ़ेगा।
शहर अध्यक्ष नागेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष पूरन चंद्र चतुर्वेदी, अरविंद यादव, हरेंद्र राउत, अनुपम शाक्य, गौरव कुमार, हिमांशु सेन आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान मोनू यादव, मुकेश शाक्य, पंकज कुमार, शेखर यादव, अतुल दुबे, वासिफ अली, गौरव बादशाह आदि मौजूद रहे।