{"_id":"69766bf4e799d4b7f202af3b","slug":"mainpuri-news-gandhi-statue-shabby-mainpuri-news-c-174-1-mnp1003-152964-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: गांधी मेमोरियल की पौने तीन बीघा जमीन पर हो गया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: गांधी मेमोरियल की पौने तीन बीघा जमीन पर हो गया कब्जा
विज्ञापन
फोटो 46 महात्मा गांधी की बदहाल प्रतिमा। संवाद
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
किशनी। मोहनदास करमचंद गांधी के नाम की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर मकानों के निर्माण कर लिया हैं। आज महात्मा गांधी की छोटी सी प्रतिमा ईंटों के एक खंभे पर बैठी शायद यही कह रही होगी कि मेरे देश के लोगों तुमसे ऐसी उम्मीद तो न थी।
विकासखंड किशनी की ग्रामसभा बसैत के गांव हर्राजपुर खुर्द में ग्रामसभा की जमीन में गांव के ही निरंजन सिंह ने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा स्थापित कराई थी। कई वर्षों तक स्थानीय लोग तथा जनप्रतिनिधि गांधी जयंती, स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते थे। पर समय के साथ साथ सब कुछ बदलता चला गया।
गांव केे लल्लन सिंह बताते हैं कि करीब बीस वर्षों से गांधी प्रतिमा पर किसी ने दो पुष्प भी नहीं चढ़ाए हैं। करीब पौने तीन बीघा जमीन के स्थान पर मात्र एक चारपाई भर जमीन बची है। मेमोरियल के नाम ईंटों के एक खंभे पर स्थापित छोटी सी गांधी प्रतिमा अपनी बेकद्री पर आंसू बहा रही है। प्रतिमा के पास ईंटों के टुकड़े तथा गंदगी फैली है। ग्रामीण चाहते हैं कि गांधी मेमोरियल की जमीन कब्ज़ा मुक्त हो और उस सरकारी जमीन पर स्कूल, अस्पताल, धर्मशाला का निर्माण हो। आज भी उक्त जमीन की गांधी मेमोरियल के नाम से खतौनी निकलती है।
-- -
मामले की जानकारी नहीं है। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल शर्मा, एसडीएम किशनी
Trending Videos
विकासखंड किशनी की ग्रामसभा बसैत के गांव हर्राजपुर खुर्द में ग्रामसभा की जमीन में गांव के ही निरंजन सिंह ने महात्मा गांधी की एक प्रतिमा स्थापित कराई थी। कई वर्षों तक स्थानीय लोग तथा जनप्रतिनिधि गांधी जयंती, स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते थे। पर समय के साथ साथ सब कुछ बदलता चला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव केे लल्लन सिंह बताते हैं कि करीब बीस वर्षों से गांधी प्रतिमा पर किसी ने दो पुष्प भी नहीं चढ़ाए हैं। करीब पौने तीन बीघा जमीन के स्थान पर मात्र एक चारपाई भर जमीन बची है। मेमोरियल के नाम ईंटों के एक खंभे पर स्थापित छोटी सी गांधी प्रतिमा अपनी बेकद्री पर आंसू बहा रही है। प्रतिमा के पास ईंटों के टुकड़े तथा गंदगी फैली है। ग्रामीण चाहते हैं कि गांधी मेमोरियल की जमीन कब्ज़ा मुक्त हो और उस सरकारी जमीन पर स्कूल, अस्पताल, धर्मशाला का निर्माण हो। आज भी उक्त जमीन की गांधी मेमोरियल के नाम से खतौनी निकलती है।
मामले की जानकारी नहीं है। कर्मचारियों को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गोपाल शर्मा, एसडीएम किशनी
