{"_id":"697669de7333854ad308e7f7","slug":"mainpuri-news-land-dispute-mainpuri-news-c-25-1-agr1063-974237-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mainpuri News: जमीन के विवाद में दो पक्ष के लोगों में वबाल, फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mainpuri News: जमीन के विवाद में दो पक्ष के लोगों में वबाल, फायरिंग
विज्ञापन
फोटो22 बवाल के दौरान हुई फायरिंग के बाद सड़क पर मिले कारतूस के खोखा को उठाता पुलिसकर्मी। संवाद
विज्ञापन
मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र में आगरा बाईपास रोड स्टेडियम के सामने एक जमीन पर कब्जे को लेकर बवाल हो गया। दो पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने राइफल व अन्य असलहा से फायरिंग की, दूसरे पक्ष की ओर से पथराव किया गया। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस बीच कब्जे का आरोप लगा रही महिलाओं ने जमीन पर कराई गई बाउंड्री को गिराकर ध्वस्त कर दिया। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है।
शहर से आगरा बाईपास रोड जाने वाले मार्ग पर राजकीय स्टेडियम के सामने एक भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। शनिवार की रात को एक पक्ष के लोगों ने जमीन को अपना बताते हुए रातों रात सीमेंटेड पोल लगाकर कब्जा कर लिया। जब इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो दोपहर करीब एक बजे दूसरे पक्ष की महिलाएं पुरुष मौके पर पहुंच गए। एकत्रित हुए लोगों ने कब्जे को गलत बताते हुए वहां मौजूद मजदूरों को खदेड़ दिया। इस बीच दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया, हाथापाई होने लगी। तभी एक पक्ष की ओर से राफइल व अन्य असलहों से फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग होते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग दहशत में आ गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद महिलाओं व पुरुषों ने गलत कब्जे का आरोप लगाते हुए सीमेंटेड बाउंड्री को गिरा कर ध्वस्त कर दिया।
बवाल की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर लोगों से जानकारी ली, सड़क पर पत्थर बिखरे हुए थे। वहीं कारतूस के खाली खोखे पड़े थे। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने कब्जे में ले लिया। मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें पकड़ कर कोतवाली ले जाया गया।
Trending Videos
शहर से आगरा बाईपास रोड जाने वाले मार्ग पर राजकीय स्टेडियम के सामने एक भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। शनिवार की रात को एक पक्ष के लोगों ने जमीन को अपना बताते हुए रातों रात सीमेंटेड पोल लगाकर कब्जा कर लिया। जब इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो दोपहर करीब एक बजे दूसरे पक्ष की महिलाएं पुरुष मौके पर पहुंच गए। एकत्रित हुए लोगों ने कब्जे को गलत बताते हुए वहां मौजूद मजदूरों को खदेड़ दिया। इस बीच दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया, हाथापाई होने लगी। तभी एक पक्ष की ओर से राफइल व अन्य असलहों से फायरिंग करना शुरू कर दिया। फायरिंग होते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग दहशत में आ गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजी में एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद महिलाओं व पुरुषों ने गलत कब्जे का आरोप लगाते हुए सीमेंटेड बाउंड्री को गिरा कर ध्वस्त कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बवाल की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। मौके पर लोगों से जानकारी ली, सड़क पर पत्थर बिखरे हुए थे। वहीं कारतूस के खाली खोखे पड़े थे। जिन्हें पुलिसकर्मियों ने कब्जे में ले लिया। मौके से पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। उन्हें पकड़ कर कोतवाली ले जाया गया।
