मैनपुरी। मैनपुरी क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में शहर के क्रिश्चियन इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर मैनपुरी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को खेले गए लीग के पहले क्वालीफायर मैच में मुनीम जी सुपर किंग्स ने एकता क्रिकेट क्लब को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
मैच में एकता क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एकता क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 152 रन बनाए। हर्ष त्यागी ने 72, अमन यादव ने 20 और यश शर्मा ने 18 रन बनाए। मुनीम जी किंग्स के चंद्रलाल और साहिल दत्ता ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुनीम जी सुपर किंग्स ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। साहिल दत्ता ने 47, चंद्रलाल ने 30 और मनीष यादव ने 24 रनों की पारी खेली। एकता क्लब के रितिक शर्मा ने तीन विकेट लिए।
मैच से पहले एमसीए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व प्राचार्य डॉ़ बीके सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आलोक गुप्ता और प्रशांत मिश्रा ने मुनीम जी किंग्स के साहिल दत्ता को प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग शिशिर मल्होत्रा और विशाल वर्मा ने, स्कोरिंग आरजू सक्सेना और मृदुल रायजादा, कमेंट्री सुनील शुक्ला, नीरज यादव एवं नीरज कुमार ने की। इस दौरान एमसीए अध्यक्ष महेश मिश्रा, सचिव बीडी शुक्ला, प्रवीन भंसाली आदि मौजूद रहे।