{"_id":"691dd101d0d4981de80f3e2b","slug":"thief-stole-car-in-name-of-selling-it-on-olx-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ओएलएक्स पर कार बेचने का प्रयास...घर पहुंच गया चोर, आंखों के सामने से उड़ा दिया वाहन; जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ओएलएक्स पर कार बेचने का प्रयास...घर पहुंच गया चोर, आंखों के सामने से उड़ा दिया वाहन; जांच में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर
Updated Wed, 19 Nov 2025 07:45 PM IST
सार
वाहन स्वामी ने अपनी कार बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। गाड़ी के फोटो भी अपलोड किए थे। दो लोग वाहन स्वामी के घर पहुंचे। कार को लेकर गायब हो गए।
विज्ञापन
police demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के करहल के गांव अहलादपुर में टेस्ट ड्राइव के बहाने शातिर कार चोरी कर ले गया। वाहन स्वामी काफी देर तक कार वापस आने का इंतजार करता रहा। धोखाधड़ी का पता लगने के बाद थाने में तहरीर दी। पीड़ित ने बताया कि उसने ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था।
थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी क्रेटा गाड़ी बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। इस पर गाड़ी के फोटो भी अपलोड किए थे। 13 नवंबर की दोपहर मुकरम हसन नाम का एक व्यक्ति ने फोन पर उनसे गाड़ी खरीदने के संबंध में बात की।
करीब एक घंटे बाद वह गाड़ी देखने के लिए आ गया। उसके साथ नगला चक निवासी रनवीर भी था, दोनों ने उनकी कार को देखा और पसंद आने की बात कही। कहा कि 15 नवंबर को गाड़ी लेने के लिए आएंगे। 15 नवंबर की दोपहर रनवीर उसी लड़के के साथ आया और टेस्ट ड्राइव के बहाने चाबी ले ली। रनवीर अपनी बाइक लेकर घर चला गया, मगर टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी लेकर गया मुकरम हसन वापस नहीं लौटा। काफी देर इंतजार करने के बाद उन्हें समझ में आ गया कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शातिर की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गांव अहलादपुर निवासी राघवेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी क्रेटा गाड़ी बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन डाला था। इस पर गाड़ी के फोटो भी अपलोड किए थे। 13 नवंबर की दोपहर मुकरम हसन नाम का एक व्यक्ति ने फोन पर उनसे गाड़ी खरीदने के संबंध में बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब एक घंटे बाद वह गाड़ी देखने के लिए आ गया। उसके साथ नगला चक निवासी रनवीर भी था, दोनों ने उनकी कार को देखा और पसंद आने की बात कही। कहा कि 15 नवंबर को गाड़ी लेने के लिए आएंगे। 15 नवंबर की दोपहर रनवीर उसी लड़के के साथ आया और टेस्ट ड्राइव के बहाने चाबी ले ली। रनवीर अपनी बाइक लेकर घर चला गया, मगर टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी लेकर गया मुकरम हसन वापस नहीं लौटा। काफी देर इंतजार करने के बाद उन्हें समझ में आ गया कि वह धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शातिर की तलाश शुरू कर दी है।