{"_id":"68b59f97b2665cc237003a87","slug":"two-patients-died-of-fever-in-mainpuri-2025-09-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"बुखार का प्रकोप: दो मरीजों ने तोड़ा दम...सीने में दर्द के साथ हुई थी उल्टी; छह मरीज गंभीर हालत में रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बुखार का प्रकोप: दो मरीजों ने तोड़ा दम...सीने में दर्द के साथ हुई थी उल्टी; छह मरीज गंभीर हालत में रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 01 Sep 2025 07:03 PM IST
विज्ञापन
सार
मैनपुरी में बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला अस्पताल पहुंचे दो मरीजों की माैत हो गई। परिजनों की मानें तो दोनों बुखार से पीड़ित थे। वहीं कई मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल काॅलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

अस्पताल में भर्ती मरीज।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी में बुखार से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में जिला अस्पताल पहुंचे बुखार पीड़ित दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल में 43 मरीजों को विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने पर भर्ती कराया गया। यहां से छह मरीजों को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया।
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में सोमवार को बारिश के बाद भी मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में 1144 मरीजों ने प्राथमिक उपचार लिया। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने पर डॉक्टरों की सलाह पर 43 मरीज भर्ती कराए गए।
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नगला मान सिंह निवासी भोजपाल (71) को दो दिन पहले बुखार आया था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कस्बा भोगांव के मोहल्ला गड्ढा निवासी निजामुद्दीन (65) को रविवार को बुखार आया और उन्हें सीने में दर्द के साथ उल्टी हुई। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों ही मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। परिजन के अनुसार उन्हें बुखार था।

Trending Videos
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में सोमवार को बारिश के बाद भी मरीजों की भीड़ रही। अस्पताल की ओपीडी में 1144 मरीजों ने प्राथमिक उपचार लिया। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित होने पर डॉक्टरों की सलाह पर 43 मरीज भर्ती कराए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना दन्नाहार क्षेत्र के गांव नगला मान सिंह निवासी भोजपाल (71) को दो दिन पहले बुखार आया था। परिजन उनका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
कस्बा भोगांव के मोहल्ला गड्ढा निवासी निजामुद्दीन (65) को रविवार को बुखार आया और उन्हें सीने में दर्द के साथ उल्टी हुई। परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रभारी सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि दोनों ही मरीजों को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। परिजन के अनुसार उन्हें बुखार था।