{"_id":"6960002caae79766c2024f34","slug":"136-officers-have-been-assigned-duty-for-the-next-phase-of-the-special-investigation-report-sir-mathura-news-c-29-1-mtr1022-504712-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: एसआईआर के अगले चरण के लिए 136 अफसरों की लगाई ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: एसआईआर के अगले चरण के लिए 136 अफसरों की लगाई ड्यूटी
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान-2026 के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण और अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए मथुरा वृंदावन में 66, छाता में 24, गोवर्धन में 17, बलदेव में 16 अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अब आलेख्य नामावली में उन सभी निर्वाचकों के नाम सम्मिलित करेंगे, जिनके गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं साथ ही उन्हें नोटिस जारी करना, जिनके नाम अंतिम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के साथ मिलान/लिंक नहीं किए जा सके हैं। पात्रता के लिए ऐसे मामलों की सुनवाई करना और अंतिम सूची में उनके नाम सम्मिलित करने अथवा बाहर करने का निर्णय लेने का कार्य करेंगे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र नागरिक छूटा नहीं है तथा कोई अयोग्य व्यक्ति सम्मिलित नहीं है। बैठक में बताया गया कि ईआरओ के निर्णय के विरुद्ध प्रथम अपील की सुनवाई जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट के निर्णय के विरुद्ध दूसरी अपील की सुनवाई प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे।
निर्वाचक नामावली आलेख्य का प्रकाशन के उपरांत ड्राफ्ट रोल में वे सभी निर्वाचक सम्मिलित होंगे जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुका है। मृतक /अनुपस्थित / स्थानांतरित/ डुप्लीकेट निर्वाचकों की सूची जिन्हें निर्वाचक नामावली के आलेख्य में सम्मिलित नहीं किया गया है, को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट/ शासकीय कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावों और आपत्तियों को प्राप्त करना और उन पर निर्णय लेना होगा। किसी भी निर्वाचक अथवा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट द्वारा दावा या आपत्ति दर्ज की जा सकती है। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को होगा।
बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी मांट रितु सिरोही, उप जिलाधिकारी महावन कंचन, उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी सहित समस्त अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Trending Videos
समस्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अब आलेख्य नामावली में उन सभी निर्वाचकों के नाम सम्मिलित करेंगे, जिनके गणना प्रपत्र प्राप्त हुए हैं साथ ही उन्हें नोटिस जारी करना, जिनके नाम अंतिम विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के साथ मिलान/लिंक नहीं किए जा सके हैं। पात्रता के लिए ऐसे मामलों की सुनवाई करना और अंतिम सूची में उनके नाम सम्मिलित करने अथवा बाहर करने का निर्णय लेने का कार्य करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी पात्र नागरिक छूटा नहीं है तथा कोई अयोग्य व्यक्ति सम्मिलित नहीं है। बैठक में बताया गया कि ईआरओ के निर्णय के विरुद्ध प्रथम अपील की सुनवाई जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट के निर्णय के विरुद्ध दूसरी अपील की सुनवाई प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी करेंगे।
निर्वाचक नामावली आलेख्य का प्रकाशन के उपरांत ड्राफ्ट रोल में वे सभी निर्वाचक सम्मिलित होंगे जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुका है। मृतक /अनुपस्थित / स्थानांतरित/ डुप्लीकेट निर्वाचकों की सूची जिन्हें निर्वाचक नामावली के आलेख्य में सम्मिलित नहीं किया गया है, को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश की वेबसाइट/ शासकीय कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा दावों और आपत्तियों को प्राप्त करना और उन पर निर्णय लेना होगा। किसी भी निर्वाचक अथवा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट द्वारा दावा या आपत्ति दर्ज की जा सकती है। अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 6 मार्च 2026 को होगा।
बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर/ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन, उप जिलाधिकारी छाता वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी मांट रितु सिरोही, उप जिलाधिकारी महावन कंचन, उप जिलाधिकारी गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी सहित समस्त अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।