{"_id":"67d90de6a333e1bfdb04bd6b","slug":"45-year-old-army-soldier-died-suffered-chest-pain-while-travelling-in-mangala-express-2025-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"45 वर्षीय सेना के जवान की मृत्यु: मंगला एक्सप्रेस में सफर...तभी उठा सीने में दर्द, कुछ ही देर में चली गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
45 वर्षीय सेना के जवान की मृत्यु: मंगला एक्सप्रेस में सफर...तभी उठा सीने में दर्द, कुछ ही देर में चली गई जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 18 Mar 2025 11:38 AM IST
सार
सेना के जवान महाराष्ट्र अपने घर ट्रेन से जा रहे थे। अचानक उनके सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी जान चली गई।
विज्ञापन
ट्रेन सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगला एक्सप्रेस में सफर कर रहे 45 वर्षीय सेना के जवान की मृत्यु हो गई। उनके सीने में दर्द उठा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि वे हिसार स्थित सिगनल रेजीमेंट कोर में तैनात थे। वे मंगला एक्सप्रेस से महाराष्ट्र जा रहे थे।
महाराष्ट्र के गांव मिरज डी सांगली रहने वाले सेना के हवलदार दिगंबर बेगड़े मंगला एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। बताया गया है कि रविवार की सुबह 11 बजे रास्ते में उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। सूचना पर उन्हें तत्काल ही मथुरा स्टेशन पर उतारा गया। उन्हें सैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मथुरा जीआरपी ने हिसार हेड क्वार्टर को भी सूचित कर दिया है।
मथुरा में पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतक के साथी सैनिकों ने बताया कि हवलदार दिगंबर उनके साथ सिग्नल कोर में तैनात थे। वे छुट्टी लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। उनके अचानक बिछड़ जाने से सभी दुखी हैं।
Trending Videos
महाराष्ट्र के गांव मिरज डी सांगली रहने वाले सेना के हवलदार दिगंबर बेगड़े मंगला एक्सप्रेस से सफर कर रहे थे। बताया गया है कि रविवार की सुबह 11 बजे रास्ते में उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। सूचना पर उन्हें तत्काल ही मथुरा स्टेशन पर उतारा गया। उन्हें सैनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मथुरा जीआरपी ने हिसार हेड क्वार्टर को भी सूचित कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा में पोस्टमार्टम गृह पहुंचे मृतक के साथी सैनिकों ने बताया कि हवलदार दिगंबर उनके साथ सिग्नल कोर में तैनात थे। वे छुट्टी लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। उनके अचानक बिछड़ जाने से सभी दुखी हैं।