{"_id":"695042cbeb3108710e0472e5","slug":"a-five-year-old-boy-sitting-alone-in-the-car-started-the-car-and-narrowly-escaped-death-mathura-news-c-369-1-mt11009-140370-2025-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"VIDEO: पांच साल के बच्चे को चाबी देकर कार में बैठाया...मच गई अफरातफरी, कई वाहनों को नुकसान; बाल-बाल बची जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: पांच साल के बच्चे को चाबी देकर कार में बैठाया...मच गई अफरातफरी, कई वाहनों को नुकसान; बाल-बाल बची जान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 28 Dec 2025 02:04 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक पांच साल का बच्चा कार में बैठा है। कार बेकाबू होते हुए वाहनों को टक्कर मार रही है। घटना में मासूम की जान भी बाल-बाल बची।
विज्ञापन
कृष्णा नगर में घर के बारह खड़ी खतिग्रस्त कार। सीसीटीवी फुटेज
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर में घर के बाहर खड़ी कार को पांच साल बच्चे ने चालू कर दिया। इसके बाद वह तेजी के साथ आगे खड़ीं कारों से टकरा गई। घटना में मासूम की जान बाल-बाल बची। टकराने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से निकल आए और बच्चे को कार से बाहर निकाला। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कोतवाली के कृष्णा नगर निवासी कपिल खंडेलवाल ने 24 दिसंबर को अपने पांच वर्षीय बेटे को चाबी देकर कार में बैठा दिया था। वह घर में घुस गए। इसी दौरान बच्चे ने अनजाने में कार चालू कर दी। कार अचानक बेकाबू होकर गली में खड़ीं बाइक व कारों से टकरा गई और अचानक से कार रुक गई।
Trending Videos
कोतवाली के कृष्णा नगर निवासी कपिल खंडेलवाल ने 24 दिसंबर को अपने पांच वर्षीय बेटे को चाबी देकर कार में बैठा दिया था। वह घर में घुस गए। इसी दौरान बच्चे ने अनजाने में कार चालू कर दी। कार अचानक बेकाबू होकर गली में खड़ीं बाइक व कारों से टकरा गई और अचानक से कार रुक गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जैसे-तैसे परिजन ने बच्चे को बाहर निकला। इस घटना से कॉलेनी में अफरा-तफरी मच गई। इसी वीडियो वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीओ आशना चौधरी ने बताया कि फिलहाल किसी ने शिकायत नहीं की है। अगर कोई प्रार्थना पत्र आएगा तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-UP Weather: हर तरफ घना कोहरा...सर्दी में गायब हुआ ताजमहल, तीन दिन और गिरेगा तापमान
ये भी पढ़ें-UP Weather: हर तरफ घना कोहरा...सर्दी में गायब हुआ ताजमहल, तीन दिन और गिरेगा तापमान
