सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Banke Bihari temple in Vrindavan is already crowded before New Year; temple priests have made this appeal

बांकेबिहारी मंदिर: नववर्ष से पहले ही भीड़ से बिगड़े हालात...महिला श्रद्धालु हुई बेहोश, सेवायतों ने की ये अपील

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अरुन पाराशर Updated Sat, 27 Dec 2025 10:16 PM IST
सार

नववर्ष से पहले ही इस कदर भीड़ उमड़ रही है कि बांकेबिहारी मंदिर में खड़े होने की जगह नहीं बच रही है। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी हालात बेकाबू हो रहे हैं। मंदिर के अंदर तो भीड़ के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बन रही है।

विज्ञापन
Banke Bihari temple in Vrindavan is already crowded before New Year; temple priests have made this appeal
बांकेबिहारी मंदिर। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वृंदावन में नववर्ष के आगाज से पहले ही श्री बांकेबिहारी मंदिर की नगरी में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। शनिवार सुबह से मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटने के कारण हालात बेकाबू हो गए। मंदिर और आसपास की संकरी गलियों में भीड़ इतनी घनी हो गई कि पैदल चलने तक की जगह नहीं बची। भीड़ के कारण एक महिला श्रद्धालु की तबीयत खराब हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सीय टीम ने उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में भेजा। इसके अलावा गर्मी, धक्का-मुक्की और हवा की कमी के चलते कई अन्य श्रद्धालुओं की भी तबीयत बिगड़ गई।
Trending Videos


पंजाब के होशियारपुर से दर्शन करने आईं 52 वर्षीय श्रद्धालु रेखारानी भीड़ के दबाव में बेहोश हो गईं। वह अपने परिवार के साथ ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए आई थीं। अत्यधिक भीड़ और दम घुटने जैसी स्थिति के कारण अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

मंदिर में मौजूद डॉक्टरों की टीम ने उनका प्राथमिक उपचार किया और फिर उन्हें संयुक्त जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इन दिनों बांकेबिहारी मंदिर में इतनी भीड़ है कि कुंजगलियों में पैदल चलना भी मुश्किल भरा हो गया है। मंदिर में खड़े होने की जगह नहीं बच रही है। पुलिस प्रशासन की लाख कोशिश के बाद भी हालात बेकाबू हो रहे हैं। मंदिर के अंदर तो भीड़ के कारण दम घुटने जैसी स्थिति बन रही है।

 

मंदिर में व्यवस्थाएं ठीक, भीड़ ज्यादा
महिला के पति सुरेंद्र ने बताया कि मंदिर में व्यवस्थाएं ठीक थीं, लेकिन भीड़ इतनी अधिक हो गई थी कि इंतजाम नाकाफी हो गए। पत्नी के बेहोश होने पर सिक्योरिटी गार्डों ने पूरा सहयोग किया। वहां मेडिकल टीम ने देखा और फिर उसके बाद अस्पताल लेकर आए।

 

'अभी वृंदावन न आएं श्रद्धालु'
श्री बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों ने श्रद्धालुओं से फिलहाल वृंदावन न आने की अपील की है। सेवायतों का कहना है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यदि यात्रा को कुछ समय के लिए टाल दिया जाए तो यह श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यवस्था दोनों के लिए बेहतर रहेगा। मंदिर से जुड़े कई सेवायतों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो संदेश जारी करते हुए लोगों से संयम बरतने का अनुरोध किया है। 

बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अभी वृंदावन में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है और सुरक्षा व सुचारु दर्शन को ध्यान में रखते हुए फिलहाल वृंदावन आगमन टालना उचित होगा। ऐसी ही वीडियो सेवायत मोहित कृष्ण गोस्वामी ने भी अपलोड की है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed