{"_id":"6950c5c5ef87d9495d04debd","slug":"suspect-who-murdered-his-friend-was-arrested-by-police-in-encounter-2025-12-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जेल से बाहर आने के बाद दोस्त की हत्या...इसलिए बेरहमी से ली जान, पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जेल से बाहर आने के बाद दोस्त की हत्या...इसलिए बेरहमी से ली जान, पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 28 Dec 2025 11:24 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जेल से बाहर आने के बाद युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। युवक को अपनी पत्नी के साथ दोस्त के संबंध होने का शक था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
जेल में रहने के दौरान साथी की मदद करना गांव उसफार के प्लांट संचालक मुकेश को भारी पड़ गया। जेल से छूटने के बाद दोस्त ने अपनी पत्नी से संबंधों के शक में उसकी हत्या कर दी। थाना हाईवे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है।
ग्राम उसफार के रहने वाले मुकेश पुत्र वेदप्रकाश उम्र करीब 27 वर्ष का शव 19 दिसंबर को जुनसिटी माइनर में मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर अन्दर पानी में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में चोट सामने आई थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की।
जांच में सामने आया कि धर्मेन्द्र पुत्र रामजीत निवासी तसई थाना कठूमर जिला अलवर राजस्थान अपने गांव से एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर लाया। उसके साथ शादी कर ली । ग्राम उसफार में ननिहाल होने के कारण मथुरा में किराए के मकान में रह रहा था।
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाने के कारण धर्मेन्द्र जेल चला गया। इस दौरान धर्मेन्द्र की पत्नी को मुकेश अपने साथ जेल में मिलाने के लिए ले जाता था। इस कारण धर्मेन्द्र अपनी ही पत्नी पर मुकेश से संबंध होने का शक करने लगा। जेल से रिहा होने के बाद उसने मुकेश की हत्या कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। इस पर धर्मेन्द्र ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
Trending Videos
ग्राम उसफार के रहने वाले मुकेश पुत्र वेदप्रकाश उम्र करीब 27 वर्ष का शव 19 दिसंबर को जुनसिटी माइनर में मुख्य मार्ग से करीब 100 मीटर अन्दर पानी में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर में चोट सामने आई थी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में सामने आया कि धर्मेन्द्र पुत्र रामजीत निवासी तसई थाना कठूमर जिला अलवर राजस्थान अपने गांव से एक महिला को प्रेमजाल में फंसाकर लाया। उसके साथ शादी कर ली । ग्राम उसफार में ननिहाल होने के कारण मथुरा में किराए के मकान में रह रहा था।
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाने के कारण धर्मेन्द्र जेल चला गया। इस दौरान धर्मेन्द्र की पत्नी को मुकेश अपने साथ जेल में मिलाने के लिए ले जाता था। इस कारण धर्मेन्द्र अपनी ही पत्नी पर मुकेश से संबंध होने का शक करने लगा। जेल से रिहा होने के बाद उसने मुकेश की हत्या कर दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। इस पर धर्मेन्द्र ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
