{"_id":"693d486022ef3a049a0d28c6","slug":"actor-dharmendra-was-paid-tribute-in-vrindavan-in-mathura-2025-12-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura: वृंदावन में दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि..देशभर से जुटे प्रशंसक; अभिनेता को याद कर भावुक हुए ब्रजवासी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: वृंदावन में दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि..देशभर से जुटे प्रशंसक; अभिनेता को याद कर भावुक हुए ब्रजवासी
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sat, 13 Dec 2025 04:37 PM IST
सार
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की याद में शनिवार को वृंदावन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें देशभर से अभिनेता के चाहने वाले पहुंचे। भावुक होकर अभिनेता को नमन किया।
विज्ञापन
अभिनेता धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के सम्मान में वृन्दावन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से उनके चाहने वालों ने भाग लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा का माहौल भावुक और सम्मान से भरा रहा।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुंबई से आए अनिल शर्मा प्रोडक्शन के स्वामी एवं मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके सादगीपूर्ण स्वभाव, मेहनत और फिल्मों के प्रति समर्पण की सराहना की। अनिल शर्मा ने कहा कि धर्मेंद्र केवल एक महान अभिनेता ही नहीं बल्कि एक संवेदनशील और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी रहे हैं जिनसे फिल्म जगत ने बहुत कुछ सीखा है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने धर्मेंद्र के फिल्मी सफर, उनकी यादगार भूमिकाओं और भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद प्रशंसकों ने उनके गीतों और संवादों को याद कर उन्हें नमन किया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सभा में मौजूद मथुरा की सांसद हेमामालिनी से मिलकर लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
Trending Videos
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुंबई से आए अनिल शर्मा प्रोडक्शन के स्वामी एवं मशहूर फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनके सादगीपूर्ण स्वभाव, मेहनत और फिल्मों के प्रति समर्पण की सराहना की। अनिल शर्मा ने कहा कि धर्मेंद्र केवल एक महान अभिनेता ही नहीं बल्कि एक संवेदनशील और प्रेरणादायी व्यक्तित्व के धनी रहे हैं जिनसे फिल्म जगत ने बहुत कुछ सीखा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने धर्मेंद्र के फिल्मी सफर, उनकी यादगार भूमिकाओं और भारतीय सिनेमा में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद प्रशंसकों ने उनके गीतों और संवादों को याद कर उन्हें नमन किया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी गई और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान सभा में मौजूद मथुरा की सांसद हेमामालिनी से मिलकर लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
