{"_id":"68eeb2e31d8f8d866006e1c7","slug":"an-explosion-in-vrindavan-caused-a-sensation-police-said-it-was-a-rumor-mathura-news-c-161-1-mt11010-100016-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: वृंदावन में धमाका, दो लोग हुए घायल....अधिकारी नहीं कर रहे इस घटना की पुष्टि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: वृंदावन में धमाका, दो लोग हुए घायल....अधिकारी नहीं कर रहे इस घटना की पुष्टि
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार
वृंदावन के व्यस्ततम अटल्ला चुंगी चौराहे से गोरे दाऊजी मार्ग पर बेशकीमती भूखंड पर धमाका सुना गया। बताया गया है कि इस दौरान दो लोग घायल भी हुए। इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारी घटना की पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

police
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के व्यस्ततम अटल्ला चुंगी चौराहे से गोरे दाऊजी मार्ग पर मंगलवार की दोपहर एक बेशकीमती भूखंड पर निर्माण कार्य के दौरान हुए धमाके से क्षेत्र में खलबली मच गई। बताया जा रहा है कि धमाके में दो लोग घायल हुए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ व्यक्तियों द्वारा विवादित प्लॉट पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और दो लोगों को घायल अवस्था में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। कोई धमाका बता रहा है तो फायरिंग की बात कर रहा है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
इलाका पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि धमाके के कारण और जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा सके। हालांकि थाना पुलिस का कहना है कि अभी धमाके से संबंधित कुछ भी साक्ष्य नहीं मिले हैं।
विदित हो कि यह वही प्लॉट है जो बीते कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ है। कुछ समय पहले इसी जमीन पर हरे पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी, जिस पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया था। मौके पर मौजूद नासिकपुरा ब्लॉक नौहझील के ग्राम प्रधान दुर्गेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि संबंधित प्लॉट को लेकर पहले न्यायालय में विवाद चल रहा था, लेकिन अब कोई न्यायिक मामला लंबित नहीं है।

Trending Videos
स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ व्यक्तियों द्वारा विवादित प्लॉट पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जा रहा था, तभी अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद निर्माण स्थल पर अफरा-तफरी मच गई और दो लोगों को घायल अवस्था में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। कोई धमाका बता रहा है तो फायरिंग की बात कर रहा है। धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाका पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि धमाके के कारण और जिम्मेदार लोगों का पता लगाया जा सके। हालांकि थाना पुलिस का कहना है कि अभी धमाके से संबंधित कुछ भी साक्ष्य नहीं मिले हैं।
विदित हो कि यह वही प्लॉट है जो बीते कई दिनों से विवादों में घिरा हुआ है। कुछ समय पहले इसी जमीन पर हरे पेड़ों की अवैध कटाई की गई थी, जिस पर वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया था। मौके पर मौजूद नासिकपुरा ब्लॉक नौहझील के ग्राम प्रधान दुर्गेश चौधरी ने पुलिस को बताया कि संबंधित प्लॉट को लेकर पहले न्यायालय में विवाद चल रहा था, लेकिन अब कोई न्यायिक मामला लंबित नहीं है।