{"_id":"688a6d0b2cb40b088402890b","slug":"anger-over-statements-of-saints-is-not-stopping-mathura-news-c-369-1-mt11002-133506-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: संत प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य पर हो FIR...ब्रज में शुरू हुआ विरोध, श्री रामकृष्ण सेना करेगी आंदोलन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: संत प्रेमानंद और अनिरुद्धाचार्य पर हो FIR...ब्रज में शुरू हुआ विरोध, श्री रामकृष्ण सेना करेगी आंदोलन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Thu, 31 Jul 2025 12:40 PM IST
विज्ञापन
सार
महिलाओं पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है। श्रीरामकृष्ण सेना ने दोनों के खिलाफ एफआईआर की मांग उठाई है।

मथुरा। बैठक में माैजूद पदाधिकारी।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
ब्रज में रहने वाले भागवताचार्य द्वारा महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करने और दूसरे संत द्वारा उसका समर्थन करते हुए सफाई देने पर ब्रजवासियों में आक्रोश है। यह आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। अधिवक्ताओं ने तो पूर्व में ही मोर्चा खोल दिया था, लेकिन मंगलवार को मथुरा-वृंदावन समेत अन्य स्थानों पर प्रदर्शन हुए।
बुधवार को अखिल भारतीय श्री रामकृष्ण सेना ने बैठक कर ऐसी टिप्पणी करने वाले भागवताचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की रणनीति तैयार की। सेना के प्रधान कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि पहले तो भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की।
इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने उनके बयान का समर्थन करते हुए सफाई दी। इससे दोनों की महिला विरोधी मानसिकता का पता चलता है। हिंदू समाज की बहू-बेटियों के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले संत और भागवताचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को सेना आंदोलन करेगी। यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो कोर्ट की शरण ली जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद पचौरी, भगवती प्रसाद उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित वर्मा, जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह बघेल, लोकेश अग्रवाल, निखिल कुलश्रेष्ठ, यश शर्मा, तुषार वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।

Trending Videos
बुधवार को अखिल भारतीय श्री रामकृष्ण सेना ने बैठक कर ऐसी टिप्पणी करने वाले भागवताचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की रणनीति तैयार की। सेना के प्रधान कार्यालय पर बुधवार को हुई बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल एडवोकेट ने कहा कि पहले तो भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने उनके बयान का समर्थन करते हुए सफाई दी। इससे दोनों की महिला विरोधी मानसिकता का पता चलता है। हिंदू समाज की बहू-बेटियों के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वाले संत और भागवताचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को सेना आंदोलन करेगी। यदि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो कोर्ट की शरण ली जाएगी।
बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद पचौरी, भगवती प्रसाद उपाध्याय, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित वर्मा, जिला अध्यक्ष चिंटू सिंह बघेल, लोकेश अग्रवाल, निखिल कुलश्रेष्ठ, यश शर्मा, तुषार वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।