{"_id":"66aff2060c25948be4094427","slug":"anger-over-story-teller-aniruddhacharyas-comment-on-women-mathura-news-c-29-1-mtr1002-270344-2024-08-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Banke Bihari Temple: बांके बिहारी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, तीन किलोमीटर लंबी कतार, वृंदावन की सड़कें हुई जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Banke Bihari Temple: बांके बिहारी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, तीन किलोमीटर लंबी कतार, वृंदावन की सड़कें हुई जाम
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Mon, 05 Aug 2024 02:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Mathura Banke Bihari Mandir Vrindavan: हरियाली अमावस्या पर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रविवार को इस कदर भीड़ उमड़ी कि वृंदावन जाम हो गया। एक ओर मार्गों पर वाहनों की लंबी कतार लगी तो दूसरी ओर मंदिर जाने के मार्ग पर भक्तों की तीन किमी लंबी कतार। श्रद्धालुओं की भीड़ को देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। वहीं इस भीड़ में दो श्रद्धालु बेहोश हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।

बांके बिहारी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में हरियाली अमावस्या पर सुगंधित फूलों के डोल में विराजित ठाकुर श्रीबांकेबिहारी के दर्शन के लिए रविवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भारी भीड़ के दबाव से मंदिर के आसपास की कुंज गलियां भी जाम हो गईं। मंदिर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर भक्तों की लंबी-लंबी कतारें आराध्य की एक झलक पाने के इंतजार में खड़ी दिखाई दे रही थीं।

Trending Videos
इधर, भीड़ में मंदिर परिसर में रघुवीर (55) पुत्र गोपीचंद निवासी शिकोहाबाद, फिरोजाबाद और सुनीता (48) पत्नी अरविंद निवासी सोनीपत हरियाणा बेहोश हो गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद घर चले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रीष्मकाल में ठाकुरजी को शीतलता प्रदान करने के उद्देश्य से सजाए जाने वाले फूल बंगलों की अनवरत शृंखला का समापन हरियाली अमावस्या पर होता है, लेकिन हरियाली अमावस्या के साथ रविवार को वृंदावन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई। अल सुबह से ही ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर जाने वाले मार्गों पर भक्तों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। शृंगार आरती से पहले ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दे रहे थे।
चारों तरफ ठाकुर श्रीबांकेबिहारी लाल के जयकारे लगाए जा रहे थे। पट खुलने के साथ ही आस्था अपने चरम पर दिखाई देने लगी थी। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं भीड़ के आगे धराशायी होती दिखीं। सेवायत प्रहलाद गोस्वामी ने बताया कि रविवार और अमावस्या एक साथ होने के चलते भारी संख्या में भक्तजन अपने आराध्य के दर्शनार्थ श्रीधाम वृंदावन में उमड़े। इस बार फूल बंगला शृंखला की शुरुआत 19 अप्रैल कामदा एकादशी से हुई थी, जिसका समापन रविवार को हरियाली अमावस्या के दिन हुआ है। अब अगले वर्ष कामदा एकादशी 8 अप्रैल से हरियाली अमावस्या 24 जुलाई तक फूल बंगले बनाए जाएंगे।
हर तरफ जाम ही जाम, श्रद्धालु हुए हलाकान
हरियाली अमावस्या पर उमड़ी भक्तों की भीड़ के चलते नगर का हर मार्ग जाम से फंसा दिखा। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं। वाहनों के चालक जद्दोजहद करते दिखे। खास यह रहा कि जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कतई भी गंभीर नहीं दिखाई दी। घंटों जाम में फंसे वाहन सवार भी ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम को कोसते दिखे।
हरियाली अमावस्या पर उमड़ी भक्तों की भीड़ के चलते नगर का हर मार्ग जाम से फंसा दिखा। वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दे रही थीं। वाहनों के चालक जद्दोजहद करते दिखे। खास यह रहा कि जाम खुलवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कतई भी गंभीर नहीं दिखाई दी। घंटों जाम में फंसे वाहन सवार भी ट्रैफिक पुलिस के इंतजाम को कोसते दिखे।