{"_id":"68eeadb06c8809c2f80ebfd7","slug":"aniruddhacharya-will-dispel-myths-surrounding-tuberculosis-mathura-news-c-369-1-mt11002-137476-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: क्षय रोग को लेकर ये हैं कुछ भ्रांतियां...कथावाचक अनिरुद्धाचार्य करेंगे दूर, मुफ्त में मिलेगा इलाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: क्षय रोग को लेकर ये हैं कुछ भ्रांतियां...कथावाचक अनिरुद्धाचार्य करेंगे दूर, मुफ्त में मिलेगा इलाज
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Wed, 15 Oct 2025 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
क्षय रोग को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को अब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य दूर करेंगे। इसके लिए जिला क्षय रोग अधिकारी ने कथावाचक से मुलाकात की। साथ ही उनसे अपनी कथा के माध्यम से बीमारी के इलाज और भ्रांतियों को दूर करने की मांग की। इस पर कथावाचक ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है।

अनिरुद्धाचार्य महाराज
- फोटो : X@Minakshisingh47
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. संजीव यादव अपने अधीनस्थों के साथ मंगलवार को वृंदावन स्थित कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने कथावाचक को भारत सरकार के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी। साथ ही बताया कि टीबी की बीमारी को लेकर अभी लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं। जबकि टीबी लाइलाज बीमारी नहीं है। यदि मरीज पूरा कोर्स करे तो यह बीमारी जड़ से खत्म हो सकती है।
उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से कहा कि इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए वह अपनी कथा में लोगों को बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं का साथ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका निभाएगा। धार्मिक आस्था और सामाजिक चेतना के समन्वय से जिला क्षयरोग मुक्त जनपद बन सकता है। उन्होंने बताया कि टीबी की जांच और इलाज निशुल्क है।
समन्वयक आलोक तिवारी व अखिलेश तिवारी ने बताया कि सरकार की ओर से मरीजों को पोषण किट निशुल्क प्रदान की जाती है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने, इलाज की जानकारी देने और इलाज कराने की सलाह देने का आश्वासन दिया। इस दौरान साजिद बेग, लोकेश, अंकित शुक्ला, धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
उन्होंने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से कहा कि इन भ्रांतियों को दूर करने के लिए वह अपनी कथा में लोगों को बीमारी से बचाव के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं का साथ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में प्रभावी भूमिका निभाएगा। धार्मिक आस्था और सामाजिक चेतना के समन्वय से जिला क्षयरोग मुक्त जनपद बन सकता है। उन्होंने बताया कि टीबी की जांच और इलाज निशुल्क है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समन्वयक आलोक तिवारी व अखिलेश तिवारी ने बताया कि सरकार की ओर से मरीजों को पोषण किट निशुल्क प्रदान की जाती है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने, इलाज की जानकारी देने और इलाज कराने की सलाह देने का आश्वासन दिया। इस दौरान साजिद बेग, लोकेश, अंकित शुक्ला, धर्मेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।