{"_id":"69731fa198a2091ca70c6c23","slug":"basanti-kamra-opens-at-shahji-temple-on-basant-panchami-devotees-gather-in-large-numbers-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vrindavan: खुला वसंती कमरा, श्रीजी ने दिए भक्तों को दर्शन; अद्भुत दृश्य देखने उमड़ पड़ी भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vrindavan: खुला वसंती कमरा, श्रीजी ने दिए भक्तों को दर्शन; अद्भुत दृश्य देखने उमड़ पड़ी भीड़
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 12:43 PM IST
विज्ञापन
सार
टेड़े-मेड़े खंभे के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध शाहजी मंदिर का वर्ष में दो बार खुलने वाला वसंती कमरा वसंत पंचमी पर आज खोला गया। दूसरे दिन शाम को भी वसंती कमरे में झाड़ फानूस की रंगबिरंगी रोशनी के बीच मंदिर में विराजमान श्रीजी भक्तों को दर्शन देंगी। प्रबंधन द्वारा मंदिर को रोशनी से सजाया गया है।
वसंती कमरा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
वसंत पंचमी पर्व पर शाहजी मंदिर के वसंती कमरा में श्रीजी ने दर्शन दिए। वर्ष में दो बार खुलने वाले वसंती कमरे में श्रीजी के दर्शन के लिए भोर से ही भक्तों की भीड़ लग गई। भक्तों में राजशाही झाड़ों से रंगबिरंगी रोशनी के बीच आराध्य के दर्शन किये।
टेड़ेमेड़े खंबों के नाम से प्रसिद्ध शाहजी मंदिर में प्रभु दर्शन पाने के लिए शुक्रवार सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने डेरा डाल दिया। सुबह दस बजे जैसे ही प्राचीन बसंती कमरा के पट खुलते ही श्रद्धालु प्रभु शाहबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सेवायत शाह प्रशांत कुमार ने भगवान का का भव्य श्रृंगार किया। बड़े-बड़े शोभायमान प्राचीन झाड़ फानूसों के मध्य से निकलता रंगबिरंगा विद्युत प्रकाश प्रभु के प्राचीन कमरे की दैदिप्यमान छटा बिखेर रहा था। स्थानीय भक्तों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रभु दर्शन का भरपूर आनंद लिया।
मंदिर के शाह प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार को सायं पांच से नो बजे तक एक बार फिर बसंती कमरा में श्रीजी दर्शन देंगी। शाहजी मंदिर में बने बसंती कमरे का विशेष एवं प्राचीन महत्व है। इसमें प्रभु वर्ष भर में दो बार बसंती कमरे में विराजमान हो भक्तों को दर्शन देते हैं।
Trending Videos
टेड़ेमेड़े खंबों के नाम से प्रसिद्ध शाहजी मंदिर में प्रभु दर्शन पाने के लिए शुक्रवार सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने डेरा डाल दिया। सुबह दस बजे जैसे ही प्राचीन बसंती कमरा के पट खुलते ही श्रद्धालु प्रभु शाहबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ पड़े। सेवायत शाह प्रशांत कुमार ने भगवान का का भव्य श्रृंगार किया। बड़े-बड़े शोभायमान प्राचीन झाड़ फानूसों के मध्य से निकलता रंगबिरंगा विद्युत प्रकाश प्रभु के प्राचीन कमरे की दैदिप्यमान छटा बिखेर रहा था। स्थानीय भक्तों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने भी प्रभु दर्शन का भरपूर आनंद लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंदिर के शाह प्रशांत कुमार ने बताया कि शनिवार को सायं पांच से नो बजे तक एक बार फिर बसंती कमरा में श्रीजी दर्शन देंगी। शाहजी मंदिर में बने बसंती कमरे का विशेष एवं प्राचीन महत्व है। इसमें प्रभु वर्ष भर में दो बार बसंती कमरे में विराजमान हो भक्तों को दर्शन देते हैं।
