{"_id":"697236a5170e3b76ae0f3816","slug":"panic-erupted-after-bomb-threat-was-reported-on-janshatabdi-train-in-mathura-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: जनशताब्दी ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप...मथुरा स्टेशन पर एक घंटे तक ली गई तलाशी, उतार दिए गए यात्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जनशताब्दी ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप...मथुरा स्टेशन पर एक घंटे तक ली गई तलाशी, उतार दिए गए यात्री
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Thu, 22 Jan 2026 08:09 PM IST
विज्ञापन
सार
जनशताब्दी ट्रेन में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। रेलवे प्रशासन ने आनन फानन ट्रेन के मथुरा स्टेशन पहुंचने पर तलाशी अभियान शुरू किया। सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया। एक घंटे तक तलाशी ली गई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने पर ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
स्टेशन पर जांच करते सुरक्षाकर्मी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली से कोटा जा रही जनशताब्दी ट्रेन में बम होने की सूचना से बृहस्पतिवार दोपहर रेल प्रशासन और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), जीआरपी के साथ बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 7 पर ट्रेन को खाली कराकर करीब एक घंटे तक सघन तलाशी ली गई। जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई, तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार दोपहर 2:05 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दिल्ली–कोटा जनशताब्दी ट्रेन संख्या 12060 में बम रखा है। यह सूचना ट्रेन के टीटी ने 139 पर कॉल कर दी थी। ट्रेन 2:25 बजे मथुरा जंक्शन पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा बल ट्रेन में सवार हो चुके थे।
गलतफहमी से फैली अफवाह
रेल अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया कि गोविंद नाम का युवक दिल्ली से कोटा जा रहा था। वह अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए बॉम शब्द का इस्तेमाल कर रहा था। पास खड़े एक यात्री को उसके मोबाइल पर बम लिखा दिखा, जिससे शक हुआ और टीटी को सूचना दे दी गई। पूछताछ में युवक के कोटा निवासी होने और दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत होने की पुष्टि हुई। मामले की सच्चाई सामने आने पर उसे छोड़ दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार दोपहर 2:05 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि दिल्ली–कोटा जनशताब्दी ट्रेन संख्या 12060 में बम रखा है। यह सूचना ट्रेन के टीटी ने 139 पर कॉल कर दी थी। ट्रेन 2:25 बजे मथुरा जंक्शन पहुंची, लेकिन उससे पहले ही सुरक्षा बल ट्रेन में सवार हो चुके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलतफहमी से फैली अफवाह
रेल अधिकारियों ने बताया कि जांच में सामने आया कि गोविंद नाम का युवक दिल्ली से कोटा जा रहा था। वह अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात करते हुए बॉम शब्द का इस्तेमाल कर रहा था। पास खड़े एक यात्री को उसके मोबाइल पर बम लिखा दिखा, जिससे शक हुआ और टीटी को सूचना दे दी गई। पूछताछ में युवक के कोटा निवासी होने और दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत होने की पुष्टि हुई। मामले की सच्चाई सामने आने पर उसे छोड़ दिया गया।
