{"_id":"697255f1fe31e715cc026d44","slug":"raskhan-taj-bibi-samadhi-emerges-as-a-major-attraction-for-foreign-tourists-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ब्रज की धरती पर श्रद्धा का संगम: रसखान और ताज बीबी का समाधि स्थल, रूस और अमेरिकी पर्यटकों के भा रहा मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्रज की धरती पर श्रद्धा का संगम: रसखान और ताज बीबी का समाधि स्थल, रूस और अमेरिकी पर्यटकों के भा रहा मन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 07:00 AM IST
विज्ञापन
सार
ब्रज की धरती पर वैसे तो बहुत कुछ दर्शनीय है, लेकिन इन सभी के बीच रसखान और ताज बीबी का समाधि स्थल आकर्षण का केंद्र बन रहा है। यहां पर्यटकों की संख्या को देखते हुए ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने सुविधाएं बढ़ाईं हैं।
रसखान समाधि स्थल
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भगवान श्रीकृष्ण की लीलाभूमि ब्रज में स्थित कृष्ण भक्त रसखान और ताज बीबी का समाधि स्थल विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनकर उभर रहा है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या देखते हुए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने यहां नई पार्किंग सहित यात्री सुविधाओं में इजाफा किया है।
Trending Videos
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा विकसित यह ऐतिहासिक स्थल गोकुल-महावन के मध्य रमणरेती क्षेत्र में यमुना तट पर स्थित है। यहां रसखान और ताज बीबी की समाधियां देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और शोधकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। विशेष रूप से रूस और अमेरिका से आने वाले पर्यटकों की संख्या यहां उल्लेखनीय रूप से देखी जा रही है। पूर्व में उपेक्षित रहे इस स्थल का परिषद की ओर से जीर्णोद्धार कर इसे एक सुंदर और सुव्यवस्थित परिसर में परिवर्तित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महावन स्थित रमणरेती क्षेत्र में बसे इस पावन स्थल पर दिन के समय प्राकृतिक सौंदर्य मन मोह लेता है, जबकि सायंकालीन समय में की गई फसाड लाइटिंग ब्रज की अलौकिक छवि को सजीव कर देती है। परिषद ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं में इजाफा किया है। नया पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसके अलावा जलपान गृह, ओपन ओपन-एयर थिएटर तथा लघु चलचित्र केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। ओपन-एयर थिएटर में भजन, संकीर्तन, लोक कला तथा धार्मिक-सांस्कृतिक गतिविधियां नियमित रूप से आयोजित होती हैं।
रसखान पर आधारित फिल्म का नियमित प्रदर्शन
रसखान समाधि स्थल पर स्मारक मित्र के रूप में जी.एल.ए. विश्वविद्यालय, मथुरा द्वारा परिसर की स्वच्छता, संरक्षण, बागवानी, सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव का कार्य निरंतर किया जा रहा है। यहाँ लघु चलचित्र केंद्र में रसखान और ताज बीबी के जीवन, उनकी कृष्ण भक्ति तथा ब्रज साहित्य में योगदान पर आधारित फिल्म का नियमित प्रदर्शन किया जाता है, जो प्रातः 11:00 से 11:40 बजे,12:00 से 12:40, दोपहर 2:00 से 2:40, 3:00 से 3:40, 4:00 से 4:40 बजे तक चलता है। वहीं रात्रि में सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक विशेष लाइटिंग स्थल की भव्यता को और बढ़ा देती है।
रसखान समाधि स्थल पर स्मारक मित्र के रूप में जी.एल.ए. विश्वविद्यालय, मथुरा द्वारा परिसर की स्वच्छता, संरक्षण, बागवानी, सौंदर्यीकरण एवं रखरखाव का कार्य निरंतर किया जा रहा है। यहाँ लघु चलचित्र केंद्र में रसखान और ताज बीबी के जीवन, उनकी कृष्ण भक्ति तथा ब्रज साहित्य में योगदान पर आधारित फिल्म का नियमित प्रदर्शन किया जाता है, जो प्रातः 11:00 से 11:40 बजे,12:00 से 12:40, दोपहर 2:00 से 2:40, 3:00 से 3:40, 4:00 से 4:40 बजे तक चलता है। वहीं रात्रि में सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक विशेष लाइटिंग स्थल की भव्यता को और बढ़ा देती है।
ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ सूरज पटेल ने बताया कि रसखान और ताज बीबी समाधि स्थल ब्रज की उस सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जहां भक्ति ने सीमाओं को तोड़कर मानवता और प्रेम का संदेश दिया। परिषद का प्रयास इस स्थल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का है।
