सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   Holi Begins in Vrindavan: 40-Day Festival Starts at Banke Bihari Temple with Gulal Showers on Devotees

वसंत पंचमी 2026: 'ऋतुराज' के साथ ब्रज में होली का आगाज, बांकेबिहारी मंदिर में 'प्रेमरंग' की वर्षा

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 23 Jan 2026 06:33 AM IST
विज्ञापन
सार

ब्रज में वसंत पंचमी पर 40 दिवसीय फाग महोत्सव (होली) का शुभारंभ आज से हो जाएगा। शुक्रवार की सुबह शृंगार आरती के बाद ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में अबीर-गुलाल से होली खेली जाएगी। 

Holi Begins in Vrindavan: 40-Day Festival Starts at Banke Bihari Temple with Gulal Showers on Devotees
बांकेबिहारी मंदिर में बरसेंगे प्रेमरंग - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित नगर के मंदिरों में शुक्रवार को वसंतोत्सव की धूम मचेगी। इसी के साथ 40 दिवसीय होली का आगाज हो जाएगा। शुक्रवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आराध्य को कपोलों पर गुलचप्पे का शृंगार किया जाएगा। सेवायत गोस्वामी ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल आरती के बाद भक्तों पर बरसाएंगे। इसे लेकर मंदिर के सेवायत गोस्वामियों ने तैयारियां कर ली हैं।
Trending Videos


श्रीबांकेबिहारी मंदिर के आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि वसंत पंचमी पर शुक्रवार को सुबह से ही होली का शुभारंभ हो जाएगा। सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुर बांकेबिहारी महाराज का वसंती पोशाक व अलंकारों से शृंगार किया जाएगा। भगवान के कपोलों (गालों) पर लाल गुलाल व कुमकुम लगाई जाएगी। सरसों के फूलों की गुथी हुई माला (गुंजा) चढाई जाएंगी। केसरिया छेना की खीर, अधौटा दूध, मोहनभोग, बादाम, मूंग दाल और सूजी के हलुआ का भोग लगाया जाएगा। ठाकुरजी के समक्ष गोस्वामी होली के पदों का गायन करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

इसके साथ ही ब्रज में रंगीली होली की शुरुआत हो जाएगी। मंदिर के सेवायत गाेस्वामी पहले ठाकुरजी को चांदी के थालों में सतरंगी गुलाल सेवित करेंगे। इसके बाद सुबह करीब नो बजे आरती के दौरान ठाकुरजी का प्रसादी गुलाल भक्तों पर बरसाएंगे। इसके बाद राजभोग आरती एवं शयन भोग आरती के दौरान प्रसादी गुलाल भक्तों पर बरसाया जाएगा। यह क्रम लगातार 40 दिनों तक चलेगा।


 

आज खुलेगा शाहजी मंदिर का वसंती कमरा
प्रसिद्ध शाहजी मंदिर का वर्ष में तीन बार खुलने वाला वसंती कमरा शुक्रवार आज वसंत पंचमी पर खोला जाएगा। कमरे में झाड़ फानूस की रंगबिरंगी रोशनी के बीच मंदिर में विराजमान श्रीजी भक्तों को दर्शन देंगी। प्रबंधन द्वारा मंदिर को रोशनी से सजाया गया है। व्यवस्थापक प्रशांत शाह ने बताया कि बसंती कमरे की सजावट के प्रमुख आकर्षण प्राचीन वसंती कमरा शुक्रवार को खुलने के लिए तैयार है। मंदिर को रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया है। वसंत पंचमी पर सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक शाम को पांच बजे से देर शाम तक भक्तों को श्रीजी के दर्शन होंगे। शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा। ठाकुरजी को वसंती पोशाक धारण कराने के साथ-साथ उनका शृंगार भी वासंतिक होगा। इसके दूसरे दिन 24 जनवरी की शाम पांच बजे से वसंती कमरे में श्रीजी के दर्शन भक्तों को देर शाम तक होंगे। 



 

वसंती पोशाक धारण करेंगे ठाकुर राधावल्लभ लाल
ठाकुर राधावल्लभ मंदिर में ठाकुरजी वसंती पंचमी पर वसंती पोशाक धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। शुक्रवार को वह कपड़े की माला को उतारकर फूलों के हार एवं माला धारण करेंगे साथ ही चांदी की अंगीठी की सेवा भी समाप्त हो जाएगी। मंदिर के सेवायत आचार्य मोहित मराल गोस्वामी ने बताया कि ठाकुरजी के हस्त एवं चरण मोजा भी उतर जाएंगे। वह दुशाला एवं टोपा धारण कर भक्तों को दर्शन देंगे। आरती के समय किंचित मात्र प्रसादी गुलाल भक्तों पर बरसाया जाएगा। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed