{"_id":"6928999f61aa412f3e054e75","slug":"before-the-new-year-devotees-will-be-able-to-enter-the-shri-banke-bihari-temple-through-a-railing-mathura-news-c-161-1-vrn1004-100682-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vrindavan: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए बदल जाएगी व्यवस्था, आईआईटी रुड़की की टीम ने दी ये सलाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vrindavan: बांकेबिहारी के दर्शन के लिए बदल जाएगी व्यवस्था, आईआईटी रुड़की की टीम ने दी ये सलाह
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 28 Nov 2025 10:05 AM IST
सार
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में नए साल पर देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु रेलिंग व्यवस्था से कतारबद्ध होकर ठाकुरजी के दर्शन करेंगे। इसके लिए श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी रुड़की के इंजीनियरों के सर्वे और सुझाव के बाद ड्राइंग तैयार करेगी। उसके बाद रेलिंग लगाई जाएंगी। यह कार्य दिसंबर माह के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा। इससे पहले 15 दिसंबर को कमेटी की बैठक कर व्यवस्था में सुधार पर विचार किया जाएगा।
विज्ञापन
श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार मंदिर का निरीक्षण करते हुए।
विज्ञापन
विस्तार
नए साल पर देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आराध्य श्रीबांकेबिहारी महाराज के दर्शन के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे। इसके लिए दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ही श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना शुरू हो जाएगा।
इसे लेकर श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी हैं। कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार के निर्देशन में भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को सुगम और सहज दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए रेलिंग व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर तैयारी चल रही है। कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सदस्यों के साथ बृहस्पतिवार को मंदिर की व्यवस्था को देखा और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रेलिंग की व्यवस्था के लिए कमेटी ने आईआईटी रुड़की के इंजीनियर को नामित किया है। वह एक बार मंदिर की व्यवस्था को देख चुके हैं। उनकी टीम एक बार मंदिर का सर्वे करेगी। इसी बीच कमेटी द्वारा ड्राइंग बनाई जाएगी। उसी के अनुसार रेलिंग लगाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को ठाकुरजी के सुगम दर्शन हो सकें। उन्होंने कहा कि नव वर्ष से पहले ही दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रेलिंग से मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके लिए दो हफ्ते में रुड़की के इंजीनियरों की टीम आकर यहां सर्वे करेगी। इसके बाद आगे योजना और रेलिंग व्यवस्था की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें ठाकुरजी के बैंक में जमा धन का अधिकतम ब्याज मिल सके, इसे लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य मुकेश मिश्रा, एसपी सिटी राजीव कुमार, सीओ संदीप सिंह, मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार, उमेश सारस्वत आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
इसे लेकर श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाईपावर्ड प्रबंध कमेटी ने तैयारी शुरू कर दी हैं। कमेटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अशोक कुमार के निर्देशन में भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं को सुगम और सहज दर्शन के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए रेलिंग व्यवस्था की जाएगी। इसे लेकर तैयारी चल रही है। कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार ने सदस्यों के साथ बृहस्पतिवार को मंदिर की व्यवस्था को देखा और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
विज्ञापन
विज्ञापन
अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि रेलिंग की व्यवस्था के लिए कमेटी ने आईआईटी रुड़की के इंजीनियर को नामित किया है। वह एक बार मंदिर की व्यवस्था को देख चुके हैं। उनकी टीम एक बार मंदिर का सर्वे करेगी। इसी बीच कमेटी द्वारा ड्राइंग बनाई जाएगी। उसी के अनुसार रेलिंग लगाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को ठाकुरजी के सुगम दर्शन हो सकें। उन्होंने कहा कि नव वर्ष से पहले ही दिसंबर के आखिरी सप्ताह में रेलिंग से मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके लिए दो हफ्ते में रुड़की के इंजीनियरों की टीम आकर यहां सर्वे करेगी। इसके बाद आगे योजना और रेलिंग व्यवस्था की दिशा में कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें ठाकुरजी के बैंक में जमा धन का अधिकतम ब्याज मिल सके, इसे लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्य मुकेश मिश्रा, एसपी सिटी राजीव कुमार, सीओ संदीप सिंह, मंदिर प्रबंधक मुनीश कुमार, उमेश सारस्वत आदि मौजूद रहे।