{"_id":"6952b4a8109e6e8583002589","slug":"cattle-smuggler-caught-in-an-encounter-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी गो-तस्कर, पैर में गोली लगने से हुआ घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का इनामी गो-तस्कर, पैर में गोली लगने से हुआ घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
सार
मथुरा पुलिस ने इनामी गो-तस्कर को मुठभेड़ में पकड़ा। मुठभेड़ के दाैरान पुलिस की गोली लगने से गो-तस्कर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ में पकड़ा आरोपी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के थाना जैत पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी शातिर गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। मुठभेड़ में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए वृंदावन के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बिना नंबर प्लेट की चोरी की मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार थाना जैत पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गो-तस्करी और पशु क्रूरता के मामले में वांछित चल रहा इनामी अपराधी साहून धौरेरा के जंगलों के पास देखा गया है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस और सर्विलांस टीम ने जब घेराबंदी की तो आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जबावी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने धौरेरा के जंगल से उसे दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर की चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है।
सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी साहून पुत्र दीनू निवासी मेवात (हरियाणा) एक शातिर किस्म का अपराधी है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर रात के अंधेरे में आवारा मवेशियों को इकट्ठा कर गाड़ियों में भरकर तस्करी करता था। उस पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में गो-वध अधिनियम, पशु क्रूरता और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हैं।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार थाना जैत पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि गो-तस्करी और पशु क्रूरता के मामले में वांछित चल रहा इनामी अपराधी साहून धौरेरा के जंगलों के पास देखा गया है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस और सर्विलांस टीम ने जब घेराबंदी की तो आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की जबावी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया और पुलिस ने धौरेरा के जंगल से उसे दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस व एक बिना नंबर की चोरी की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की है।
सीओ सदर संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी साहून पुत्र दीनू निवासी मेवात (हरियाणा) एक शातिर किस्म का अपराधी है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर रात के अंधेरे में आवारा मवेशियों को इकट्ठा कर गाड़ियों में भरकर तस्करी करता था। उस पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में गो-वध अधिनियम, पशु क्रूरता और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हैं।
