{"_id":"6952ab538c4c6091330f4ff6","slug":"darshan-arrangements-at-radharani-temple-have-been-changed-for-new-year-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mathura: नव वर्ष पर राधारानी मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, ऐसे मिलेगा भक्तों को प्रवेश; छोटी परिक्रमा बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura: नव वर्ष पर राधारानी मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, ऐसे मिलेगा भक्तों को प्रवेश; छोटी परिक्रमा बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नव वर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में प्रशासन की ओर से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई निर्णय लिए गए। इसमें बरसाना में श्री राधारानी मंदिर की दर्शन व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
राधारानी मंदिर बरसाना।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के बरसाना में नव वर्ष और उसकी पूर्व संध्या पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए श्री राधारानी मंदिर की दर्शन व्यवस्था में बदलाव किया गया है। श्रद्धालुओं को अब वन वे व्यवस्था के तहत केवल पुरानी सीढि़यों के रास्ते से ही मंदिर में प्रवेश मिलेगा और दर्शन भी जत्थों में कराए जाएंगे। राधाष्टमी की तर्ज पर लागू की जा रही इस व्यवस्था में छोटी परिक्रमा को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जबकि श्रद्धालु बड़ी परिक्रमा कर हमारो प्यारो प्रवेश द्वार से मंदिर में पहुंच सकेंगे।
सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नव वर्ष के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से कहीं अधिक रहने की संभावना है, जिससे मंदिर परिसर और मंदिर को जाने वाले मार्गों पर दबाव बढ़ जाएगा।
हमारो प्यारो द्वार से लेकर कटारा पार्क तक के क्षेत्र को होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को टुकड़ियों में पुरानी सीढि़यों के रास्ते मंदिर भेजा जाएगा। भीड़ नियंत्रित रखने के लिए सीढि़यों पर जगह जगह बैरियर लगाए जाएंगे और मंदिर तक पहुंचने वाले अन्य सभी मार्ग बंद रखे जाएंगे। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु छोटी परिक्रमा से मंदिर नहीं जा सकेंगे, उन्हें भी बड़ी परिक्रमा पूरी करने के बाद हमारो प्यारो द्वार से ही मंदिर में प्रवेश करना होगा।
Trending Videos
सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि नव वर्ष के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अनुमान से कहीं अधिक रहने की संभावना है, जिससे मंदिर परिसर और मंदिर को जाने वाले मार्गों पर दबाव बढ़ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमारो प्यारो द्वार से लेकर कटारा पार्क तक के क्षेत्र को होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां से श्रद्धालुओं को टुकड़ियों में पुरानी सीढि़यों के रास्ते मंदिर भेजा जाएगा। भीड़ नियंत्रित रखने के लिए सीढि़यों पर जगह जगह बैरियर लगाए जाएंगे और मंदिर तक पहुंचने वाले अन्य सभी मार्ग बंद रखे जाएंगे। परिक्रमा करने वाले श्रद्धालु छोटी परिक्रमा से मंदिर नहीं जा सकेंगे, उन्हें भी बड़ी परिक्रमा पूरी करने के बाद हमारो प्यारो द्वार से ही मंदिर में प्रवेश करना होगा।
नव वर्ष को लेकर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कस्बे में चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नंदगांव और छाता की ओर से आने वाले वाहनों को राणा की प्याऊ और छाता रोड की पार्किंग में रोका जाएगा, जबकि गोवर्धन की ओर से आने वाले वाहन नाले से पहले बनी पार्किंग में खडे़ कराए जाएंगे। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ई रिक्शा और बाइक संचालन पर भी रोक रहेगी और श्रद्धालुओं को निर्धारित मार्गों से पैदल ही आवागमन करना होगा।
बैठक में एसडीएम गोवर्धन प्राजक्ता त्रिपाठी, सीओ गोवर्धन अनिल कुमार सिंह, मंदिर रिसीवर समिति सदस्य डॉ. यज्ञ पुरुष गोस्वामी, पुजारी राजू गोस्वामी, गोकुलेश गोस्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एडीएम अंबरीष कुमार ने कहा कि नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। तय मार्गों और नियमों का पालन करने से किसी को असुविधा नहीं होगी और दर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में पुलिस टीम पर हमला...तीन दरोगा और दो सिपाहियों को घर में बंधक बनाकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार
एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। तय मार्गों और नियमों का पालन करने से किसी को असुविधा नहीं होगी और दर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में पुलिस टीम पर हमला...तीन दरोगा और दो सिपाहियों को घर में बंधक बनाकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार
