{"_id":"6952a469a72a5ff3fc0a7780","slug":"woman-gave-birth-to-baby-with-rare-disease-in-mathura-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: महिला ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित शिशु को दिया जन्म...कठोर और मोटी त्वचा, देखकर चिकित्सक भी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: महिला ने दुर्लभ बीमारी से ग्रसित शिशु को दिया जन्म...कठोर और मोटी त्वचा, देखकर चिकित्सक भी हैरान
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 29 Dec 2025 09:43 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देखकर चिकित्सक भी हैरान रह गए। बच्चे की बनावट सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग थी। तीन लाख बच्चों में से किसी एक में ये बीमारी पाई जाती है।
शिशु(सांकेतिक)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के सरकारी अस्पताल में एक महिला ने अत्यंत दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी से पीड़ित बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे की शारीरिक बनावट सामान्य बच्चों से बिल्कुल अलग है। इसे देखकर डॉक्टरों के साथ अस्पताल स्टाफ व परिजन भी हैरान रह गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल में महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया। नवजात की त्वचा अत्यधिक कठोर, फटी हुई और असामान्य रूप से मोटी पाई गई है। चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे में हार्लेक्विन इचिथोसिस नामक गंभीर बीमारी की पुष्टि की है। यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि भारत में औसतन तीन लाख बच्चों में से किसी एक में ही पाई जाती है।
Trending Videos
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राल में महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया। नवजात की त्वचा अत्यधिक कठोर, फटी हुई और असामान्य रूप से मोटी पाई गई है। चिकित्सकों ने जांच के बाद बच्चे में हार्लेक्विन इचिथोसिस नामक गंभीर बीमारी की पुष्टि की है। यह बीमारी इतनी दुर्लभ है कि भारत में औसतन तीन लाख बच्चों में से किसी एक में ही पाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधावल्लभ ने बताया कि हार्लेक्विन इचिथोसिस गंभीर अनुवांशिक रोग है। इसमें बच्चे की त्वचा सामान्य रूप से विकसित नहीं हो पाती और शरीर पर मोटी परत जम जाती है। इससे बच्चे को सांस लेने, दूध पीने और शरीर का तापमान नियंत्रित करने में कठिनाई होती है।
नवजात को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि इससे पहले भी महिला ने इसी प्रकार के एक बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद उसे आगे गर्भधारण न करने की सलाह दी गई थी। फिलहाल बच्चे का उपचार उच्च चिकित्सा केंद्र में जारी है।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में पुलिस टीम पर हमला...तीन दरोगा और दो सिपाहियों को घर में बंधक बनाकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार
नवजात को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि इससे पहले भी महिला ने इसी प्रकार के एक बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद उसे आगे गर्भधारण न करने की सलाह दी गई थी। फिलहाल बच्चे का उपचार उच्च चिकित्सा केंद्र में जारी है।
ये भी पढ़ें-UP: आगरा में पुलिस टीम पर हमला...तीन दरोगा और दो सिपाहियों को घर में बंधक बनाकर पीटा, चार आरोपी गिरफ्तार
