{"_id":"6952b104da03190e980fc784","slug":"student-from-assam-who-came-to-study-vedas-has-gone-missing-in-vrindavan-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: असम का छात्र वृंदावन में लापता...वेद अध्ययन करने आया था युवक, तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: असम का छात्र वृंदावन में लापता...वेद अध्ययन करने आया था युवक, तलाश में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 29 Dec 2025 10:19 PM IST
विज्ञापन
सार
असम से वेद अध्ययन के लिए आया छात्र वृंदावन में लापता हो गया। युवक पुस्तक खरीदने के लिए आश्रम से निकला था। इसके बाद वापस नहीं लाैटा। पुलिस जांच में जुटी है।
लापता छात्र।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
असम से आकर वृंदावन में गोधूलि पुरम स्थित एक आश्रम में रहकर वेद अध्ययन कर रहा छात्र लापता हो गया है। वह आश्रम से बाजार पुस्तक लेने के लिए गया था। साथी छात्रों ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है।
मूल रूप से असम के शिला पाथर निवासी 21 वर्षीय दिवाकर उपाध्याय एक माह पहले नगर में वेद अध्ययन करने के लिए आया। छात्र गोधूलि पुरम स्थित प्रियाकांत जू आश्रम में अन्य छात्रों के साथ रहकर अध्ययन कर रहा था। रविवार दोपहर करीब एक बजे वह पुस्तक लेने के लिए आश्रम से बाजार के लिए निकला।
पुस्तक खरीदते समय 20 रुपये कम होने पर उसने आश्रम में साथ रह रहे साथी छात्र ईशान उपाध्याय से फोन पर 20 रुपये ऑनलाइन करने को कहा। साथी छात्र के पास भी ऑनलाइन रुपये न होने पर दिवाकर ने बताया कि वह कालीदह क्षेत्र निवासी दोस्त के यहां जा रहा है। कुछ ही समय में लौटेगा।
जब वह शाम को वापस नहीं लौटा तो साथी छात्रों को उसकी चिंता सताने लगी। उन्होंने फोन काल कर संपर्क करना चाहा लेकिन फोन बंद था। रातभर तलाश करने के बाद सुबह साथी छात्र कोतवाली प्रभारी से मिले और छात्र के गुम होने की जानकारी दी। मामले में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि साथी छात्र की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश भी शुरू कर दी है।
Trending Videos
मूल रूप से असम के शिला पाथर निवासी 21 वर्षीय दिवाकर उपाध्याय एक माह पहले नगर में वेद अध्ययन करने के लिए आया। छात्र गोधूलि पुरम स्थित प्रियाकांत जू आश्रम में अन्य छात्रों के साथ रहकर अध्ययन कर रहा था। रविवार दोपहर करीब एक बजे वह पुस्तक लेने के लिए आश्रम से बाजार के लिए निकला।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुस्तक खरीदते समय 20 रुपये कम होने पर उसने आश्रम में साथ रह रहे साथी छात्र ईशान उपाध्याय से फोन पर 20 रुपये ऑनलाइन करने को कहा। साथी छात्र के पास भी ऑनलाइन रुपये न होने पर दिवाकर ने बताया कि वह कालीदह क्षेत्र निवासी दोस्त के यहां जा रहा है। कुछ ही समय में लौटेगा।
जब वह शाम को वापस नहीं लौटा तो साथी छात्रों को उसकी चिंता सताने लगी। उन्होंने फोन काल कर संपर्क करना चाहा लेकिन फोन बंद था। रातभर तलाश करने के बाद सुबह साथी छात्र कोतवाली प्रभारी से मिले और छात्र के गुम होने की जानकारी दी। मामले में तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि साथी छात्र की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्र की तलाश भी शुरू कर दी है।
