{"_id":"69536a395fdea381b50aae11","slug":"protests-against-actress-sunny-leone-performance-in-mathura-on-new-year-eve-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा में सनी लियोनी का कार्यक्रम रद्द...संतों के विरोध के बाद फैसला, नव वर्ष पर होटल में था आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा में सनी लियोनी का कार्यक्रम रद्द...संतों के विरोध के बाद फैसला, नव वर्ष पर होटल में था आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी के मथुरा में होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। नव वर्ष पर मथुरा के एक होटल में अभिनेत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित था। संतों ने इसका विरोध किया था।
फिल्म अभिनेत्री संत लियाेनी और संत दिनेश फलाहारी।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी का मथुरा दौरा रद्द हो गया है। अभिनेत्री का एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने का दौरा प्रस्तावित था, लेकिन साधु-संतों के विरोध के बाद होटल संचालक ने कार्यक्रम रद्द कर दिया।
दिनेश फलाहरी महाराज ने डीएम को पत्र भी लिखा था। उन्होंने इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की की थी। कहा कि धर्म नगरी को हम कलंकित नहीं होने देंगे। यहां पर फूहड़ता और अश्लीलता परोसने की तैयारी हो रही है। कुछ लोग कृष्ण की नगरी को साजिश के तहत बदनाम करना चाहते हैं।
इसी तरह विरोध बढ़ने के बाद आयोजक मितुल पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी है। इसके बाद साधु-संतों का विरोध शांत हुआ।
ये भी पढ़ें-Mathura: नव वर्ष पर राधारानी मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, ऐसे मिलेगा भक्तों को प्रवेश; छोटी परिक्रमा बंद
Trending Videos
दिनेश फलाहरी महाराज ने डीएम को पत्र भी लिखा था। उन्होंने इस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की की थी। कहा कि धर्म नगरी को हम कलंकित नहीं होने देंगे। यहां पर फूहड़ता और अश्लीलता परोसने की तैयारी हो रही है। कुछ लोग कृष्ण की नगरी को साजिश के तहत बदनाम करना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह विरोध बढ़ने के बाद आयोजक मितुल पाठक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कार्यक्रम रद्द होने की सूचना दी है। इसके बाद साधु-संतों का विरोध शांत हुआ।
ये भी पढ़ें-Mathura: नव वर्ष पर राधारानी मंदिर में बदली दर्शन व्यवस्था, ऐसे मिलेगा भक्तों को प्रवेश; छोटी परिक्रमा बंद
