{"_id":"66c1087c749b9aa5bd086044","slug":"crowd-of-devotees-gathered-to-see-banke-bihari-mathura-news-c-29-1-mtr1002-275778-2024-08-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP News: रक्षाबंधन से पहले बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़, वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: रक्षाबंधन से पहले बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़, वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश रोक
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 18 Aug 2024 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
रक्षाबंधन से पहले बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि इस दौरान भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश रोक लगा दी गई है।

मथुरा। बांकेबिहारी मंदिर के बाहर गली में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
- फोटो : mathura
विज्ञापन
विस्तार
वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आराध्य के दर्शन पाने के लिए उमस भरी गर्मी में भी श्रद्धालुओं के कदम पीछे नहीं रहे। भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था भी चरमराती दिखी।
धार्मिक नगरी में शनिवार की सुबह भक्तों की संख्या में इजाफा देखा गया। सुबह मंदिर के बांकेबिहारी मंदिर के पट खुलने से पहले ही भक्तों की भीड़ मंदिर के मुख्य मार्गों पर नजर आने लगी। मंदिर के प्रवेश द्वार दो और तीन नंबर गेट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दिन भर तेज धूप का असर भी भक्तों पर होता नहीं दिखाई दे रहा था।
भीड़ का आलम यह था कि लोग अपने आराध्य की झलक पाने के लिए किसी भी तरह अंदर घुसने को लालायित थे। कुंज गलियों में भीड़ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ रही थी। लगातार यह आलम अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक चलेगा।

Trending Videos
धार्मिक नगरी में शनिवार की सुबह भक्तों की संख्या में इजाफा देखा गया। सुबह मंदिर के बांकेबिहारी मंदिर के पट खुलने से पहले ही भक्तों की भीड़ मंदिर के मुख्य मार्गों पर नजर आने लगी। मंदिर के प्रवेश द्वार दो और तीन नंबर गेट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दिन भर तेज धूप का असर भी भक्तों पर होता नहीं दिखाई दे रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
भीड़ का आलम यह था कि लोग अपने आराध्य की झलक पाने के लिए किसी भी तरह अंदर घुसने को लालायित थे। कुंज गलियों में भीड़ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ रही थी। लगातार यह आलम अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक चलेगा।