सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Dev...Bhaisaheb, BSA said, threatened to kill me.

Mathura: सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, निपटा देव...भाईसाहब; बीएसए बोले- मुझे जान से मारने की धमकी

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Sat, 16 Nov 2024 02:33 PM IST
विज्ञापन
सार

मथुरा में निलंबित शिक्षकों और शिक्षकों के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुआ पोस्ट वार चरम पर पहुंच गया है। एक पोस्ट की वजह से बीएसएक दहशत में हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।  

 

Dev...Bhaisaheb, BSA said, threatened to kill me.
नोटिस जारी - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मथुरा में निलंबित शिक्षकों व शिक्षकों के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और उस पर हुए कमेंट को लेकर बीएसए ने नोटिस जारी किया है। बीएसए ने कहा है कि जो निपटा देव... भाईसाहब कमेंट किया गया है, इसका मतलब बीएसए को जान से मारना या उन्हें एंटी करप्शन टीम से पकड़वाना है।
Trending Videos


मांट विकास खंड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय डहरुआ के सहायक अध्यापक आलोक उपाध्याय और उच्च प्राथमिक विद्यालय पीरी के सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह को मई माह में निलंबित किया जा चुका है। उन पर वरिष्ठ सहायक से अभद्रता करने व धमकी देने का आरोप है। अब बीएसए सुनील दत्त ने इन दोनों को फिर से नोटिस जारी किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनके द्वारा की जा रही पोस्ट एवं उस पर हो रहे कमेंट से बीएसए भड़क गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने नोटिस में लिखा कि आलोक ने फेसबुक पर पोस्ट की है। इस पर लिखा है कि भ्रष्टाचार के लिए उगाही निर्माण में ऑनलाइन कमीशन, वेतन रोकने की धमकी के साथ चलते भवन व कक्ष के उपभोग प्रमाण पत्र में रस निकालने की तैयारी। इस पर पुष्पेंद्र सिंह ने कमेंट किया कि ऑनलाइन का जमाना आ गया है। एक शिक्षक प्रमोद वर्मा ने इस पर कमेंट किया कि निपटा देव... भाईसाहब। बीएसए सुनील दत्त का कहना है कि प्रमोद वर्मा के कमेंट का मतलब है बीएसए को जान से मारना या उन्हें एंटी करप्शन टीम से पकड़वाना। बीएसए ने आलोक उपाध्याय और पुष्पेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब देने को कहा है।

बीएसए के मुताबिक इन शिक्षकों द्वारा... कल मथुरा में बारिश की संभावना इसलिए सावधानी के साथ घर से निकलें, पाठशाला वाले अधिकारी घर से निकरवई नहीं करें, पुष्पाहार तैयार हैं नए साहब के स्वागत के लिए, मथुरा में विजिलेंस की चर्चा जैसे अपुष्ट पोस्ट की जा रही हैं। विभाग की छवि को धूमिल और अन्य शिक्षकों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप है कि आलोक उपाध्याय द्वारा बीएसए के ड्राइवर की एक फोटो फेसबुक पर अपलोड की है, जिसमें उनके द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर बैठकर निरीक्षण की बात कही जा रही है।

हालांकि, बीएसए का कहना है कि इस विद्यालय का निरीक्षण उन्होंने स्वयं बीईओ मुख्यालय के साथ किया था। बीएसए का कहना है कि तीन दिन के भीतर अगर स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि बीएसए के ड्राइवर द्वारा किसी स्कूल में निरीक्षण किया जा रहा है तो इसका शिक्षक विरोध करेंगे। सोशल मीडिया तो कोई भी कमेंट कर सकता है। बीएसए खुद ही विभाग की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। आलोक उपाध्याय ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed