{"_id":"693a5e42d2de4c99910f9087","slug":"devseras-village-in-mathura-declared-red-zone-for-cybercrime-police-conduct-search-operation-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मथुरा का गांव देवरस, जो बना साइबर अपराधियों का ठिकाना...पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मथुरा का गांव देवरस, जो बना साइबर अपराधियों का ठिकाना...पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:31 AM IST
सार
मथुरा पुलिस ने रेड जोन में आने वाले गोवर्धन के गांव देवसेरस में साइबर अपराधियों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
साइबर अपराधों के लिए कुख्यात माने जाने वाले गोवर्धन थाना क्षेत्र के देवसेरस गांव में गुरुवार तड़के पुलिस ने अचानक सर्च ऑपरेशन चलाकर सनसनी फैला दी। इस विशाल दबिश के दौरान एक दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि देवसेरस गांव, जिसे स्थानीय तौर पर अपराधियों का गढ़ माना जाता है, वहां बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम में माहिर अपराधी सक्रिय हैं। इसी सूचना के आधार पर, गोवर्धन थाना पुलिस ने मथुरा के कई अन्य थानों के फोर्स के साथ मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन प्लान किया।
सुबह तड़के ही भारी पुलिस बल ने गांव में प्रवेश किया। पुलिस को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया और कई लोग भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।
यह गांव लंबे समय से साइबर ठगी और अन्य डिजिटल अपराधों के लिए सुर्खियों में रहा है। पुलिस इन हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि साइबर क्राइम रैकेट के मुख्य सरगनाओं और उनके तौर-तरीकों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरंतर जारी रहेगी।
Trending Videos
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि देवसेरस गांव, जिसे स्थानीय तौर पर अपराधियों का गढ़ माना जाता है, वहां बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम में माहिर अपराधी सक्रिय हैं। इसी सूचना के आधार पर, गोवर्धन थाना पुलिस ने मथुरा के कई अन्य थानों के फोर्स के साथ मिलकर एक बड़ा ऑपरेशन प्लान किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह तड़के ही भारी पुलिस बल ने गांव में प्रवेश किया। पुलिस को देखते ही गांव में हड़कंप मच गया और कई लोग भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की और 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया।
यह गांव लंबे समय से साइबर ठगी और अन्य डिजिटल अपराधों के लिए सुर्खियों में रहा है। पुलिस इन हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि साइबर क्राइम रैकेट के मुख्य सरगनाओं और उनके तौर-तरीकों का पता लगाया जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरंतर जारी रहेगी।