{"_id":"693bace18e276580eb06aabe","slug":"aparna-yadav-visits-banke-bihari-temple-in-vrindavan-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: वृन्दावन पहुंची अपर्णा यादव, एसआईआर को लेकर विरोधियों पर जमकर बरसीं; जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वृन्दावन पहुंची अपर्णा यादव, एसआईआर को लेकर विरोधियों पर जमकर बरसीं; जानें क्या कहा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 12 Dec 2025 11:19 AM IST
सार
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव गुरुवार को वृंदावन पहुंची। यहां उन्होंने जग प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पहुंचकर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया।
विज्ञापन
अपर्णा यादव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने सबसे पहले ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में सेवायत गोस्वामियों के सानिध्य में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर ठाकुर जी के दर्शन किए।
अपर्णा ने कहा कि ब्रज आकर बांके बिहारी के दर्शन करना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है, क्योंकि भगवान उसी को बुलाते हैं जिसके भाग्य में यह दिव्य अवसर लिखा होता है। मीडिया से बातचीत में अपर्णा ने बताया कि वे देश में अमन-चैन और आगामी 2027 में भाजपा की प्रचंड विजय की कामना लेकर बांके बिहारी के दरबार में उपस्थित हुई हैं। एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समय सीमा बढ़ाना आवश्यक कदम है, क्योंकि अनैतिक रूप से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यह नीति बेहद जरूरी है।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो देशहित के बारे में नहीं सोचते। यही लोग ईवीएम और विकास कार्यों पर सवाल उठाने का काम करते हैं। कानून व्यवस्था को लेकर अपर्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं, जो प्रदेश के लिए अनिवार्य है। दर्शन के दौरान अपर्णा काफी देर तक ठाकुर जी के विग्रह को निहारती रहीं और विश्व कल्याण की कामना की। उनकी सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दर्शन उपरांत सेवायत गोस्वामियों ने उन्हें ठाकुर जी की प्रसादी और अंगवस्त्र भेंट किए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटुका और माल्यार्पण कर अपर्णा बिष्ट यादव का जोरदार स्वागत किया।
Trending Videos
अपर्णा ने कहा कि ब्रज आकर बांके बिहारी के दर्शन करना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है, क्योंकि भगवान उसी को बुलाते हैं जिसके भाग्य में यह दिव्य अवसर लिखा होता है। मीडिया से बातचीत में अपर्णा ने बताया कि वे देश में अमन-चैन और आगामी 2027 में भाजपा की प्रचंड विजय की कामना लेकर बांके बिहारी के दरबार में उपस्थित हुई हैं। एसआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समय सीमा बढ़ाना आवश्यक कदम है, क्योंकि अनैतिक रूप से बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए यह नीति बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि एसआईआर का विरोध वही लोग कर रहे हैं जो देशहित के बारे में नहीं सोचते। यही लोग ईवीएम और विकास कार्यों पर सवाल उठाने का काम करते हैं। कानून व्यवस्था को लेकर अपर्णा ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं, जो प्रदेश के लिए अनिवार्य है। दर्शन के दौरान अपर्णा काफी देर तक ठाकुर जी के विग्रह को निहारती रहीं और विश्व कल्याण की कामना की। उनकी सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
दर्शन उपरांत सेवायत गोस्वामियों ने उन्हें ठाकुर जी की प्रसादी और अंगवस्त्र भेंट किए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटुका और माल्यार्पण कर अपर्णा बिष्ट यादव का जोरदार स्वागत किया।