सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Investment Ad Scam: Woman Duped of 5.95 Crore Through Fake Trading Apps After Clicking Facebook Link

UP: महिला से 5.95 करोड़ की ठगी, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर गवां दी रकम; पुलिस ने शुरू की जांच

अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 12 Dec 2025 09:11 AM IST
सार

आगरा में एक महिला फेसबुक पर विज्ञापन देखकर मुनाफे के लालच में फंस गई। दो महीने में वो 5.95 करोड़ रुपये गवां बैठी। 
 

विज्ञापन
Investment Ad Scam: Woman Duped of 5.95 Crore Through Fake Trading Apps After Clicking Facebook Link
महिला सांकेतिक - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा के सिकंदरा के मेघ विहार काॅलोनी की महिला ने फेसबुक पर शेयर बाजार में निवेश कर मुनाफा कमाने का विज्ञापन देखा। लिंक पर क्लिक करते ही उसे वॉट्सएप ग्रुप पर जोड़ लिया गया। विशेषज्ञ बनकर सलाह देने के बहाने दो एप डाउनलोड कराए गए। दो माह में लालच देकर 5.95 करोड़ से अधिक रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाए। रकम निकालने का प्रयास करने पर मैनेजमेंट फीस मांगी गई। फीस जमा करने पर भी रकम नहीं निकली तो पीड़िता ने साइबर सेल में शिकायत की।
Trending Videos



 साइबर थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर ठगों की तलाश कर रही है।पीड़िता पूनम तिवारी ने पुलिस को बताया कि सितंबर माह में उन्हें फेसबुक पर एक लिंक दिखा। उसमें निवेश कर कई गुना लाभ कमाने की बातें लिखी थीं। लिंक पर क्लिक किया तो दूसरी ओर से वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में कुछ लोग निवेश के लिए सलाह दे रहे थे। उन्होंने एसबीआई सिक्योरिटीज और एसडीएएमसी एप ऑफ स्टैंडर्ड चार्टेड इंडिया लिमिटेड नाम के एप लिंक देकर डाउनलोड कराए।
विज्ञापन
विज्ञापन



 उनको बाजार विशेषज्ञ समझ कर वह 24 सितंबर से निवेश करने लगी। पहले छोटे निवेश में लाभ हुआ और फिर उन्हें नए नए टास्क देकर रकम विभिन्न खातों में स्थानांतरित कराई जाती रही। 27 नवंबर तक उनसे 5,95,27,500 रुपये जमा करवा लिए गए। उन्होंने रकम निकालना चाहा तो आरोपी हर बात बहाना बना और रुपये जमा करवा लेते थे। अंत में रकम वापसी के लिए मैनेजमेंट फीस मांगी गई। जमा करने भी एप पर दिख रही रकम नहीं निकली तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। एडीसीपी आदित्य कुमार ने बताया कि शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। खातों की जानकारी कर रकम होल्ड कराई गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।


खाते के नवीनीकरण के नाम पर बृुजुर्ग से 1.31 लाख ठगे
सिकंदरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग पेंशनर विजय प्रकाश दुबे, निवासी सुलभ विहार को मुंबई पेंशन विभाग का अधिकारी बनकर साइबर अपराधी ने कॉल की। पेंशन खाते के नवीनीकरण कराने के बहाने खाते की जानकारी कर 1.31 लाख रुपये दूसरे खाते मेें ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर की शाम करीब 4 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया था। उसी रात करीब 9:30 बजे उनके खाते से 1,31,000 रुपये निकाल लिए गए। उन्होंने साइबर क्राइम की हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत की। इंस्पेक्टर सिकंदरा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed