{"_id":"693a673393dd84e0d205de37","slug":"youth-dies-in-bike-collision-before-his-february-wedding-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार...बेटे की दर्दनाक हादसे में मौत, एक पल में लुट गई घरवालों की खुशियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: शादी की तैयारियों में जुटा था परिवार...बेटे की दर्दनाक हादसे में मौत, एक पल में लुट गई घरवालों की खुशियां
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 11 Dec 2025 12:09 PM IST
सार
मथुरा के बलदेव में हुए दर्दनाक हादसे ने परिवार के खुशियां छीन लीं। जिस बेटे की शादी होने वाली थी, उसकी मौत के खबर मिली, तो परिजनों में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
मृतक का फाइल फोटो
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के बलदेव में दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक और युवती घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि जिस युवक की मृत्यु हुई है, उसकी फरवरी में शादी होने वाली थी। शादी की खरीदारी के लिए ही वो अपने भाई और बहन के साथ आगरा गया था। लौटते समय दर्दनाक हादसे में जान चली गई।
बलदेव थाने के गांव गढ़ी मंगली (बरौली) निवासी नरेंद्र परिहार के दो पुत्र जतिन और जयंत, बहन मोहिनी के साथ शादी के सामान की खरीदारी के लिए बाइक से आगरा गए थे। देर रात आगरा से वापस लौटते समय कैलाश रोड़ पर गांव सराय के पास सामने तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में जतिन और जयंत के साथ बहन मोहिनी गंभीर घायल हो गई। तीनों को अस्पताल ले गए, जहां जतिन (23) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं जयंत और मोहिनी की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानाकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। जतिन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि जतिन की फरवरी में शादी होने वाली थी। शादी की घर में तैयारियां चल रही थीं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ संजीव राय और थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं।
Trending Videos
बलदेव थाने के गांव गढ़ी मंगली (बरौली) निवासी नरेंद्र परिहार के दो पुत्र जतिन और जयंत, बहन मोहिनी के साथ शादी के सामान की खरीदारी के लिए बाइक से आगरा गए थे। देर रात आगरा से वापस लौटते समय कैलाश रोड़ पर गांव सराय के पास सामने तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने हुई बाइकों की भिड़ंत में जतिन और जयंत के साथ बहन मोहिनी गंभीर घायल हो गई। तीनों को अस्पताल ले गए, जहां जतिन (23) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं जयंत और मोहिनी की हालत गंभीर बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जानाकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। जतिन की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने बताया कि जतिन की फरवरी में शादी होने वाली थी। शादी की घर में तैयारियां चल रही थीं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ संजीव राय और थानाध्यक्ष रंजना सचान ने बताया दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है। तीन लोग घायल हैं।