{"_id":"614884358ebc3e847a3772a9","slug":"district-judge-s-court-heard-the-debate-on-the-claim-of-shri-krishna-virajman-mathura-news-agr5083380173","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिला जज की अदालत ने सुनी श्री कृष्ण विराजमान के दावे पर बहस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिला जज की अदालत ने सुनी श्री कृष्ण विराजमान के दावे पर बहस
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा। 22 सितंबर 2020 को कोर्ट के सामने पेश किए गए दावे की स्वीकारोक्ति संबंधी निर्णय के लिए वादीगण को अभी एक सप्ताह और इंतजार करना होगा। विराजमान श्रीकृष्ण की भक्त बनकर दावा करने वालीं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री के दावे के रिवीजन पर जिला जज विवेक संगल की अदालत में सोमवार को करीब एक घंटे तक बहस चली, जिसमें तीन प्रतिवादीगण भी हाजिर रहे। अदालत अब इस पर 29 सितंबर को निर्णय देगी।
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री द्वारा सबसे पहले अदालत में 22 सितंबर 2020 श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ जमीन को श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट को सौंपने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दावा किया था। संबंधित अदालत ने इसे खारिज कर दिया और इसके बाद वह जिला जज की अदालत में रिवीजन में आ गईं।
सोमवार को जिला जज की अदालत में वादीगण के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, हरी शंकर जैन तथा पंकज वर्मा ने बहस की। इस दौरान इंतजामिया कमेटी के अलावा श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट तथा सचिव भी मौजूद रहे। वादी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि अब अदालत इस पर 29 सितंबर को निर्णय देगी।
Trending Videos
सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री द्वारा सबसे पहले अदालत में 22 सितंबर 2020 श्रीकृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ जमीन को श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट को सौंपने के लिए सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में दावा किया था। संबंधित अदालत ने इसे खारिज कर दिया और इसके बाद वह जिला जज की अदालत में रिवीजन में आ गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को जिला जज की अदालत में वादीगण के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, हरी शंकर जैन तथा पंकज वर्मा ने बहस की। इस दौरान इंतजामिया कमेटी के अलावा श्रीकृष्ण जन्मस्थान ट्रस्ट तथा सचिव भी मौजूद रहे। वादी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री ने बताया कि अब अदालत इस पर 29 सितंबर को निर्णय देगी।
