{"_id":"686e2304e701ca46470c3c62","slug":"firing-in-dispute-over-boundary-in-mathura-one-killed-by-bullet-condition-of-three-critical-2025-07-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"जमीन के लिए बहा खून:मथुरा में मेड़ के विवाद में फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत; तीन की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जमीन के लिए बहा खून:मथुरा में मेड़ के विवाद में फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत; तीन की हालत गंभीर
संंवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 09 Jul 2025 01:36 PM IST
सार
मथुरा में मेड़ के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।
विज्ञापन
मथुरा में फायरिंग
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
मथुरा के छाता कोतवाली के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव लाडपुर में बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे मेड़ के विवाद को लेकर गोलियां चली। पदम पुत्र इन्ंदो उम्र 40 वर्ष को उसी के भतीजे शेरन पर गोली मारने का आरोप लगा है। गोली लगने से पदम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच बचाव करने आए पदम के भाई और पत्नी पर भी लाठी डंडों से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
घायल तुलाराम पुत्र इन्दो,कल्लू उर्फ राजाराम पुत्र इन्दो ,महेंद्र पुत्र इन्दो तथा मृतक पदम की पत्नी कमलेश को पुलिस द्वारा छाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया। यहां से सभी को मथुरा के सरकारी अस्पताल पर रेफर कर दिया गया है।
तुलाराम पदम कल्लू तथा महेंद्र आपस में चारों भाई हैं। शेरन पुत्र मानसिंह उनके रिश्ते में भतीजा लगता है। छाता कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को मथुरा के सरकारी अस्पताल भिजवाकर इलाज करवाया जा रहा है।
Trending Videos
घायल तुलाराम पुत्र इन्दो,कल्लू उर्फ राजाराम पुत्र इन्दो ,महेंद्र पुत्र इन्दो तथा मृतक पदम की पत्नी कमलेश को पुलिस द्वारा छाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया। यहां से सभी को मथुरा के सरकारी अस्पताल पर रेफर कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तुलाराम पदम कल्लू तथा महेंद्र आपस में चारों भाई हैं। शेरन पुत्र मानसिंह उनके रिश्ते में भतीजा लगता है। छाता कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को मथुरा के सरकारी अस्पताल भिजवाकर इलाज करवाया जा रहा है।
