सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mathura News ›   girl from Punjab was murdered in a guest house in Vrindavan mathura news

वृंदावन: गले पर चोट और लाश पर रेंगती चीटियां, गेस्ट हाउस के बाथरूम में मिला जिस युवती का शव; वो पंजाब से आई थी

संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Fri, 22 Aug 2025 11:21 AM IST
विज्ञापन
सार

वृंदावन के रुक्मिणी विहार में गेस्ट हाउस में 18 वर्षीय युवती का शव मिला। युवती के साथ आखिर क्या हुआ, ये जवाब किसी के पास नहीं है। गले पर चोट के निशान और लाश पर चीटियां रेंग रही थीं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। 

girl from Punjab was murdered in a guest house in Vrindavan mathura news
गेस्ट हाउस में मिली युवती की लाश - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वृंदावन के रुक्मिणी विहार स्थित पुष्पांजलि बैकुंठ के फेस एक में एक गेस्ट हाउस में एक कमरे के अंदर बाथरूम में युवती की लाश मिली। गेस्ट हाउस संचालक लापता है। अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर युवती के साथ क्या हुआ। क्योंकि उसका शव  बाथरूम में जिस तरह फर्श पर पड़ा था, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। युवती के परिवार वालों से संपर्क किया जा रहा है। 
loader
Trending Videos

 

पुष्पांजलि बैंकुठ फेस एक में श्रीजी मुकुंदम गेस्ट हाउस है। यहां नीचे के तल पर एक मंदिर और पांच कमरे हैं तो दूसरे तल पर छह कमरे बने हैं। नीचे के तल को कई और चलाता है तो दूसरे तल पर छह कमरे बने हैं। दूसरे तल के कमरों को राजस्थान के झुंझुनू निवासी सुनील शर्मा पिछले दो वर्ष से चला रहा था। वह पांच दिन पूर्व पंजाब के फाजिल्का के वीपीओ चंदन खेड़ा की रहने वाली करीब 18 वर्षीय युवती सुनीता रानी पुत्री बलवीर को लेकर आया था। युवती तभी से गेस्ट हाउस में रह रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंदिर के पुजारी राघवेंद्र शास्त्री ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुनील हड़बड़ाहट में जाता दिखाई दिया तो उन्हाेंने ध्यान नहीं दिया। शाम पांच बजे तक युवती कमरे से बाहर निकलती दिखाई नहीं दी तो अनहोत्री की आशंका हुई। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। वृंदावन थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार पांडेय, निरीक्षक अपराध धर्मेंद्र कुमार मय फोर्स पहुंच गए।
 

पुलिस ने कमरे में जाकर देखा तो बाथरूम में युवती मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। उसके हाथ पर चींटियां लगी हुई थीं। पुलिस ने माैके की पूरी वीडियोग्राफी कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम गृह पर भेजा। मौके पर फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच के लिए नमूने भी लिए।
 

इधर, युवती के गले पर चोट के निशान हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसका गला दबाकर हत्या की गई है। चूंकि अगर फंदा लगाया होता तो मौके पर कोई रस्सी मिलती, लेकिन पुलिस को वहां रस्सी जैसी कोई चीज नहीं मिली है। इससे आशंका गला दबाकर हत्या किए जाने की ही हो रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
 

सलवार सूट पहने हुए थी युवती
युवती सलवार सूट पहने हुए थी। वहीं उसके एक हाथ पर सुनीता नाम लिखा था तो दूसरे हाथ पर सोनू लिख रहा था। पुलिस इसे प्रेम संबंधों से भी जोड़कर देख रही है। पुलिस ने पंजाब पुलिस को भी सूचना दे दी है। उसके परिजनों तक जानकारी पहुंचाने को प्रयास किया जा रहा है।
 

मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं
एसपी सिटी राजीव सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा। संचालक को पकड़ने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed